Alia Bhatt की जिम ट्रेनर बन Katrina Kaif ने की एक्ट्रेस की हालत ख़राब, सामने आई वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt की जिम ट्रेनर बन Katrina Kaif ने की एक्ट्रेस की हालत ख़राब, सामने आई वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो में कैटरीना कैफ आलिया भट्ट के स्क्वाट्स काउंट करती दिखाई दे

बॉलीवुड इंडस्टी में एक्टर और एक्ट्रेस एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और ज्यादातर एक्ट्रेस की दोस्ती इतनी खूबसूरत है कि उनकी फ्रेंडशिप की लोग काफी तारीफ करते है इसी के साथ बॉलीवुड में एक दोस्ती की मिसाल ऐसी भी है जो जोड़ी सभी को पसंद है जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी क्यूटनेस के लिए बॉलीवुड में जानी है इसी के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को उनकी शानदार अदाओं के लिए इंडस्ट्री में जाना जाता है।दोनों की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते है।
1691135875 343573909 162383340113068 623862208345770637 n
यही नहीं जहां एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपना 40वां जन्मदिन मनाकर सुर्ख़ियों में आई तो वही आलिया भट्ट इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से काफी लाइम लाइट में है।बता दे आलिया और कैटरीना काफी अच्छे दोस्त है, दोनों एक साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में एक साथ नजर आने वाली है, इसी के साथ फैंस इन दोनों को एक साथ बड़े परदे पर देखने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
1691135886 353865524 1317782115783811 1747529501931912447 n
वेल आलिया और कैटरीना दोस्त तो बन चुकी है लेकिन दोनों की दोस्ती कितनी पक्की है तो चलिए आपको बताते है कि आलिया और कैटरीना कैफ की दोस्ती कितनी पक्की है? दरअसल कैटरीना कैफ बॉलीवुड में सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक है यही कारण है कि एक्ट्रेस अपनी फ्रेंड आलिया को भी फिट बनाना चाहती है।इसीलिए कैटरीना ने आलिया को फिट एंड फाइन बनाने का फैसला लिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
1691135915 365396734 670865468236762 5678563691532234623 n
सोशल मीडिया पर सामने आयी इस वीडियो में कैटरीना कैफ आलिया भट्ट के स्क्वाट्स काउंट करती दिखाई दे रही है साथ ही उन्हें जिम में ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रही है इस दौरान एक्ट्रेस ने हाथ में डंबल्स दिखाई दे रही है और कैटरीना कैफ ट्रेनर बन उनसे जिम करवाते हुए  नजर आ रही है।इस दौरान आलिया की हालत स्क्वाट्स करते हुए ख़राब हो गई है साथ ही इस दौरान कैटरीना 100 से ऊपर गिनती काउंट करते हुए नजर आ रही है।
1691135907 355995801 672332141392796 8501223869720057937 n
इसी के साथ दोनों के वर्कफ्रोंट की बात करे तो, ये दोनों फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में एक साथ नजर आने वाली है।इसी के साथ फैन्स कैटरीना की फिल्म टाइगर-3 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।सलमान खान और कैट की ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी। वही आलिया भट्ट की फिल्म रॉक और रानी रिलीज़ हो चुकी है इसके अल्वा एक्ट्रेस की हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ़ स्टोन भी 11 अगस्त को रिलीज़ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।