जब Kapil Sharma की बेटी ने Kartik Aaryan से कर दी वीडियो कॉल की डिमांड, जिद्द सुन चकराया कॉमेडियन का सर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Kapil Sharma की बेटी ने Kartik Aaryan से कर दी वीडियो कॉल की डिमांड, जिद्द सुन चकराया कॉमेडियन का सर

कॉमेडी के दुनिया के बेहतरीन कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा आए दिन अपने दिलचस्प किस्से को लेकर

कॉमेडी के दुनिया के बेहतरीन कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा आए दिन अपने दिलचस्प किस्से को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल कपिल अपने शो में आए दिन ऐसे रोचक किस्से शेयर करते रहते है जिसे सुनने के बाद शायद कोई भी अपनी हसी रोक तक नहीं पाएगा। ऐसे में कपिल ने इस बार एक और इंट्रेस्टिंग सी स्टोरी शेयर कर दी हैं। लेकिन इस बार की ये स्टोरी किसी सेलिब्रिटी की नहीं है बल्कि खुद कॉमेडियन की बेटी के अजीबो-गरीब फरमाइश की हैं। 
1682415118 336820606 540213878233068 6762791153966292825 n
हाल ही में कपिल शर्मा ने लेटेस्ट एपिसोड में अपनी तीन साल की बेटी अनायरा के बारे में बातचीत करते उनकी शरारतों के बारे में बताया। कॉमेडियन ने कहा, ‘अभी मेरी बेटी महज 3 साल की है और उसे लगता है कि पूरी दुनिया टीवी के अंदर है और जो भी है सबकी एक-दूसरे से पहचान है’। जहां कपिल ये कहते दिखे की एक दिन अनायरा ने कार्तिक आर्यन की डांस करते हुए वीडियो देखी और मेरे पास आकर बोली ‘पापा कार्तिक इज डांसिंग’। वह हमारे घर पर क्यों नहीं आते’। 
1682415129 151218425 1781643425320419 6172747717176688571 n
फिर जब मैंने ये बात कार्तिक को बताई तब तब कार्तिक आर्यन ने मुझे वीडियो कॉल किया और अनायरा से बात भी की। लेकिन कपिल के बेटी की डिमांड यही नहीं रुकी। इसके बाद अनायरा ने अपनी पिता से जो फरमाइश की हैं। कपिल शर्मा ने आगे बताया कि कार्तिक आर्यन से बात करने के बाद अब पेपा पिग से बात करने की जिद पकड़ के बैठी है। 
1682415143 129775846 751117285491375 1001481583947923004 n
कॉमेडियन ने आगे कहा कि जब अनायरा अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर से बात करने की जिद करने लगी, तो उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपनी दोस्त से कहकर प्रटें व्हाइस में बात की और उसकी बात करवाई, 
1682415174 130720185 111986294085408 1263954073843865102 n
लेकिन अब उसकी ये नई डिमांड है कि वह वीडियो कॉल पर बात करना चाहती है। बता दे की कपिल की बेटी महज 3 साल ही हैं। कपिल ने साल 2018 में अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ शादी रचाई थी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।