जब Juhi Chawla ने शाहरुख खान को मारा थप्पड़, आमिर खान से 5 साल तक नहीं की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Juhi Chawla ने शाहरुख खान को मारा थप्पड़, आमिर खान से 5 साल तक नहीं की बात

जूही चावला आज 57 साल की हो गईं हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से इंडस्ट्री में

जूही चावला आज 57 साल की हो गईं हैं। एक्ट्रेस ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से इंडस्ट्री में कदम रखा।

juhi2

जूही 38 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं हैं।

juhi5

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन भी हैं, ये टीम जूही ने शाहरुख खान के साथ मिलकर खरीदी ।

Juhi8

हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक भारत की टॉप 5 सबसे अमीर अभिनेत्रियों में जूही चावला पहले नंबर पर हैं। उनके पास कुल 4600 करोड़ की संपत्ति है।

juhi11

फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को थप्पड़ जड़ दिया था।

juhi4

बहुत कम लोगों को पता है कि जूही चावला क्लासिकल सिंगर हैं। उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरी के पिता पंढरीनाथ कोल्हापुरी महाराज से क्लासिकल म्यूजिक सीखा है।

juhi3

उनको भूख बर्दाश्त नहीं होती है। फिल्म ‘नाजायज’ के गाने ‘लाल लाल होंठों पर’ की शूटिंग के दौरान उनको भूख लगी थी।

juhi12Wear In 2020

फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ की शूटिंग के दौरान जूही चावला को मजाक मस्ती में धक्का दे दिया। जूही पानी में गिर पड़ीं। आमिर की इस हरकत से जूही नाराज हो गई थीं और उनसे काफी समय तक बात नहीं की।

juh

‘अंखियां तू मिला ले राजा’ गाने की शूटिंग के दौरान आमिर, जूही के पास गए और उन्हें कहा कि वह ज्योतिष विद्या जानते हैं और उनका हाथ देख सकते हैं।

web1233

जूही को आमिर की बातों पर भरोसा हो गया और उन्होंने अपना हाथ जैसे ही आमिर के सामने रखा, उन्होंने उनके हाथ पर थूक दिया। जूही इस बात से बहुत नाराज हो गईं और रोने लगीं। इसके बाद जूही ने 5 साल तक आमिर खान से बात नहीं की थी।

jjj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।