यह रास्ता अपनाना पड़ा जॉनी लीवर को जब बेटे की कैंसर की बात सुनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह रास्ता अपनाना पड़ा जॉनी लीवर को जब बेटे की कैंसर की बात सुनी

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन जॉनी लीवर के बारे में तो जानते ही हैं कि उनकी फिल्मों में कॉमिक टाइमिंग कितनी बेहतरीन है। उनकी इसी कॉमिक टाइमिंग के चलते दर्शकों के दिल का जीता हुआ है। शायद ही आप जानते होंगे कि जॉनी लीवर की जिंदगी में भी इतनी परेशानियां आ सकती हैं जिसकी वजह से वह फिल्मी दुनिया को छोड़कर अध्यात्म की ओर अपना रुख कर लेंगे। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर का असली नाम जॉन राव जानूमाला है।

jonny lever

जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में काम करने से पहले हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करते थे। वहां पर सब जॉनी को लीवर के नाम से बुलाते थे। तब से ही जॉनी ने अपना नाम जॉनी लीवर रख लिया था।

jonny lever

फिर जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो वह कॉमेडी के बादशाह बन गए। जॉनी लीवर अपनी कॉमेडी में माहिर हैं तो वहीं उनकी जिंदगी में एक वक्त पर ऐसा भी दौर आया था जब उन्होंने इंडस्ट्री को छोडऩे का मन बना लिया था।

jonny lever

जॉनी लीवर ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना शुरू कर दिया और अपना ध्यान उन्होंने धर्म और अध्यात्म की तरफ कर लिया था। जॉॅनी लीवर एक धर्म उपदेशक बन गए और वह मुंबई, चेन्नई और अमेरिका में हर रविवार को होने वाली प्रार्थना सभाओं में लोगों को जुटाने लगे।

jonny lever

जॉनी ने अपने इंटरव्यू में यह बताया था कि ये ईश्वर की इच्छा थी। मैं हर बार ईश्वर के काफी करीब था और हमेशा से धार्मिक इंसान रहा हूं। लेकिन मेरे बेटे की हालत देखकर मैंने फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर दिया था।

jonny lever

मेरे बेटे जेमी को कैंसर हुआ था जिसके कारण मैं काफी परेशान हो गया था। यह एक ऐसा दौर वह जब मेरे लिए सिर्फ अध्यात्म में बिताना शुरू कर दिया। ईश्वर की प्रार्थना में पूरी तरह से विलीन हो गया।

jemy lever and jonny lever

दस दिन जब मैं अपने बेटे को डॉक्टर के पास लेकर गया तब मैंने उसमे काफी बदलाव देखा। डॉक्टर्स ने बताया कि मेरा बेटा खतरें से बाहर है। यह बात सुनकर मेरी आँखें जैसी भर ही गयी थी और तब से मेरे जीवन को एक बार फिर से जीने का मकसद मिल गया।

jonny lever family

इतना ही नहीं जॉनी ने बताया की वो एक कैथलिक हैं, लेकिन उन्होने कभी बाइबलको नहीं पढ़ा था लेकिन अब मैंने अब इसे पूरी तरह से पढ़ लिया है और ईश्वर का ध्यान कर मेरे जीवन में काफी चमत्कार भी हुआ है।

jonny lever family

उन्होंने यह भी तय कर लिया है कि वो अब डबल मीनिंग वाली फिल्मों में काम नहीं । अब उनकी बेटी जेमीइंडस्ट्री का हिस्सा हैं। बेटा जेसी भी अब फिल्मों में काम करना चाहते है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।