बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन जॉनी लीवर के बारे में तो जानते ही हैं कि उनकी फिल्मों में कॉमिक टाइमिंग कितनी बेहतरीन है। उनकी इसी कॉमिक टाइमिंग के चलते दर्शकों के दिल का जीता हुआ है। शायद ही आप जानते होंगे कि जॉनी लीवर की जिंदगी में भी इतनी परेशानियां आ सकती हैं जिसकी वजह से वह फिल्मी दुनिया को छोड़कर अध्यात्म की ओर अपना रुख कर लेंगे। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर का असली नाम जॉन राव जानूमाला है।
जॉनी लीवर ने बॉलीवुड में काम करने से पहले हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करते थे। वहां पर सब जॉनी को लीवर के नाम से बुलाते थे। तब से ही जॉनी ने अपना नाम जॉनी लीवर रख लिया था।
फिर जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो वह कॉमेडी के बादशाह बन गए। जॉनी लीवर अपनी कॉमेडी में माहिर हैं तो वहीं उनकी जिंदगी में एक वक्त पर ऐसा भी दौर आया था जब उन्होंने इंडस्ट्री को छोडऩे का मन बना लिया था।
जॉनी लीवर ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना शुरू कर दिया और अपना ध्यान उन्होंने धर्म और अध्यात्म की तरफ कर लिया था। जॉॅनी लीवर एक धर्म उपदेशक बन गए और वह मुंबई, चेन्नई और अमेरिका में हर रविवार को होने वाली प्रार्थना सभाओं में लोगों को जुटाने लगे।
जॉनी ने अपने इंटरव्यू में यह बताया था कि ये ईश्वर की इच्छा थी। मैं हर बार ईश्वर के काफी करीब था और हमेशा से धार्मिक इंसान रहा हूं। लेकिन मेरे बेटे की हालत देखकर मैंने फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर दिया था।
मेरे बेटे जेमी को कैंसर हुआ था जिसके कारण मैं काफी परेशान हो गया था। यह एक ऐसा दौर वह जब मेरे लिए सिर्फ अध्यात्म में बिताना शुरू कर दिया। ईश्वर की प्रार्थना में पूरी तरह से विलीन हो गया।
दस दिन जब मैं अपने बेटे को डॉक्टर के पास लेकर गया तब मैंने उसमे काफी बदलाव देखा। डॉक्टर्स ने बताया कि मेरा बेटा खतरें से बाहर है। यह बात सुनकर मेरी आँखें जैसी भर ही गयी थी और तब से मेरे जीवन को एक बार फिर से जीने का मकसद मिल गया।
इतना ही नहीं जॉनी ने बताया की वो एक कैथलिक हैं, लेकिन उन्होने कभी बाइबलको नहीं पढ़ा था लेकिन अब मैंने अब इसे पूरी तरह से पढ़ लिया है और ईश्वर का ध्यान कर मेरे जीवन में काफी चमत्कार भी हुआ है।
उन्होंने यह भी तय कर लिया है कि वो अब डबल मीनिंग वाली फिल्मों में काम नहीं । अब उनकी बेटी जेमीइंडस्ट्री का हिस्सा हैं। बेटा जेसी भी अब फिल्मों में काम करना चाहते है।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे