जब सास की मौत के बाद भी अर्चना पूरन सिंह के लिए जरूरी था हंसना,खुद बताई ये वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब सास की मौत के बाद भी अर्चना पूरन सिंह के लिए जरूरी था हंसना,खुद बताई ये वजह

छोटे परदे की लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली अर्चना पूरण सिंह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

छोटे परदे की लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली अर्चना पूरण सिंह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।  अर्चना कपिल के शो में जज की भूमिका निभाते हुए नजर आ रही थी।  लेकिन अभी जब कपिल का शो ऑफ एयर होगा हैं तो ऐसे में  कपिल शर्मा शो की जगह पर अब नया शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ जून से शुरू हो चुका है। इस शो को शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह जज कर रहे हैं। वो कहते हैं न की हंसी सबसे बड़ी रहमत होती हैं।  जो खुद हसे और दुसरो को भी हसाएं वो भगवान का ही रूप होता हैं। लेकिन हमेशा ये जरूरी तो नहीं कि वो हंसी दिल से निकले। जिंदगी में कुछ दौर ऐसे भी आते हैं जब हंसी किसी बोझ की तरह हो जाती है। लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, और अब उस पल को वो सदमे की तरह देखती हैं। 1655273996 279049673 283885153959758 8539778114989413787 nअर्चना पूरन सिंह के साथ हुआ ये हादसा 
दरअसल, ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ शो लॉन्च इवेंट के दौरान शेखर सुमन को एक किस्सा शेयर करते हुए अर्चना ने कहा की, ‘हमें हमेशा हंसते रहना होता है। लेकिन कई बार हमारी हंसी में दर्द भी होता है। जो लोगों को दिखाई नहीं देता है। कई बार आपको न चाहते हुए भी हंसना पड़ता है। यही एक कलाकार का जीवन होता है। आज भी जब मैं वो पल याद करती हूं, तो मेरी आंखों से आंसू बहने लगते है।1655274015 279072175 3125012284402707 6541177790857804106 n
हादसे को याद कर भावुक हुई अर्चना 
वही अर्चना ने किस्सा सुनाते हुए कहा की ये उस वक्त की बात है जब मैं कॉमेडी सर्कस की जज थीं। मेरी सास उस वक्त अस्पताल में एडमिट थीं और मुझे शो की शूटिंग के लिए सेट पर आना पड़ा। लेकिन आधे शो में मुझे अपनी सास के निधन की खबर मिली। तब मैने प्रोडक्शन को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि आप अपनी हंसी और रिएक्शन रिकॉर्ड करवा दीजिए और चलीं जाइए। उस वक्त मैं जोर-जोर से हंस रही थी, जबकि मुझे अंदर से फूट-फूटकर रोना आ रहा था, लेकिन रो भी नहीं सकती थी। मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल समय यही लगा। लेकिन वह मेरी मजबूरी थी। भगवान ऐसी सिचुएशन में किसी को न डालें।1655274082 124817880 1314509952218371 1129470247053928508 n
बेटे के साथ हुए हादसे पर भी जमकर हंसी थी अर्चना
1655274098 146465549 1051181265392017 5021704604924240259 nवहीं अर्चना ने ये भी बताया कि जब उनके बेटे का पैर फ्रैक्चर हुआ था तब भी वो ऐसे ही दौर से गुजरी थीं जहां एक मां होने के नाते वो बेटे को चोट लगने से परेशान थीं लेकिन फिर भी उन्हें हंसते रहना था और ये करना उनके लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि दुखदायी भी था। अर्चना अभी भी इन सारे हादसे को याद कर के बेहद भवुक हो जाती हैं।  और बस यही कहती हैं की भगवन ऐसा दिन किसी को ना दिखाए।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।