Elvish Yadav को जब Pakistan से आने लगी जानलेवा धमकियां, डर से यूट्यूबर का हुआ बुरा हाल... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Elvish Yadav को जब Pakistan से आने लगी जानलेवा धमकियां, डर से यूट्यूबर का हुआ बुरा हाल…

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एल्विश यादव को एक बार जानलेवा धमकियों का सामना करना पड़ा था।

टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़ा हुआ है। ये शो फिलहाल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार सलमान खान के इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में कई ऐसे चेहरे नज़र आए हैं जो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में फैंस को भी ये शो देखने में काफी मज़ा आ रहा है। इसी बीच अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है। हाल ही में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में शामिल हुए हैं। 
1689673913 273822576 678007813564876 5392775307878230647 n
एल्विश यादव की एंट्री से इस शो की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है। इसके अलावा एल्विश के फैंस भी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। इसका सबूत है सोशल मीडिया जहां एल्विश यादव लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, उनका गेम भी काफी स्ट्रांग नज़र आ रहा है। साथ ही उनकी पर्सनालिटी को भी ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है। इस शो में एल्विश यादव अपनी मज़ेदार बातों और हरकतों से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 
1689673924 311797174 685741496449885 3564602692360952377 n
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एल्विश यादव को एक बार जानलेवा धमकियों का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, उन्हें ये धमकियां किसी ऐसे-वैसे शख्स से नहीं बल्कि पाकिस्तान से मिल रही थी। खुद एल्विश ने इस सनसनीखेज़ बात का खुलासा किया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया की हेडलाइंस में अपनी जगह बना ली थी। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर एल्विश यादव ने ऐसा क्या किया था जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान से ऐसे नफरत भरी धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। 
1689673933 314359579 672774414204002 2921594235518160861 n
तो आपको बता दें, एल्विश यादव ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल और मैसेज आते हैं। एल्विश ने अपने इस खुलासे में कहा था, “मुझे पाकिस्तान से फोन आते थे। व्हाट्सएप कॉल आती थी पाकिस्तान से। धमकियां आती थीं, मेल आते थे, जो अभी भी मेरे पास पड़े हुए हैं।” इतना ही नहीं एल्विश यादव ने इस दौरान ये भी कहा था कि लगातार मिल रहीं इन धमकियों से वो काफी खौफ में आ गए थे। यहां तक कि वो लद्दाख जैसी इंडिया की कई जगहों पर जाने से भी डरने लगे थे। इसके साथ ही एल्विश के घरवालों ने भी उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी थी।
1689673945 323828542 734730064940077 5828291164722601846 n
खैर अब इस बात को काफी वक़्त बीत चूका है और एल्विश फिलहाल अपने करियर की बुलंदियों पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ताबरतोड़ फैन फोल्लोविंग देखने को मिलती है। वहीं, अब एल्विश ने रोस्ट करना बंद कर दिया है और वो यूट्यूब पर डेली व्लॉग्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। उनके व्लॉगस को कई मिलियन सब्सक्राइबर्स रोज़ देखते हैं। लेकिन अब एल्विश बिग बॉस के घर में कैद हैं और अपनी हरकतों से खूब तूफान मचा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।