'तारक मेहता' की 'बबीता जी' ने जब #MeToo पर बयां किया था दर्द, बताई थी अपनी कहानी-‘मेरे साथ भी हो चुका है ऐसा..’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी’ ने जब #MeToo पर बयां किया था दर्द, बताई थी अपनी कहानी-‘मेरे साथ भी हो चुका है ऐसा..’

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मुद्दों पर खुल कर बात करतीं और बेधड़क अपनी राय भी रखती हैं। ऐसे

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अपनी सुंदरता से लोगों को दीवाना बना देती हैं।  वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ खुलकर बात करती हैं। इसी बीच मुनमुन दत्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की जिंदगी से जुड़ी बेहद ही इमोशनल बात शेयर की है। 
1617433715 instagram post by munmun dutta b1dejb6jhzsjpg min
मुनमुन ने बताया था कि उनके जीवन में ऐसी घटनाएं भी घटीं जब उनका शोषण किया गया हो। उस वक्त मुनमुन अपने लिए आवाज नहीं उठा पाई थीं। मुनमुन ने अपना दर्द अपने लंबे पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है । एक्ट्रेस ने बताया था- मीटू हां मीटू, मेरे साथ भी हुआ। मैं हैरान हूं कि कुछ ‘अच्छे’ मर्द ऐसी महिलाओं की संख्या से काफी हैरान हैं जिनके साथ ऐसा गलत काम हुआ, या जिन्हें हरास किया गया’।
 साथ ही उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि अगर कभी आपके साथ ऐसा हो तो आप हिम्मत मत हारो और उसका डटकर मुकाबला करो”। उन्होंने आगे कहा कि ” ऐसा आपकी मां, बहन यहां तक कि घर की नौकरानी के साथ भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में उनका साथ दीजिए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद कीजिए”।   

उन्होंने आगे कहा था- ‘इस तरह की चीजें लिखकर मेरी आंखें भर आई हैं। उन यादों को लिखना बहुत कठिन है। उनका खुलासा करना कठिन है कि वो छोटी सी बच्ची, जो कि अपने पड़ोस में रहने वाले अंकल से डरती थी। उसकी वो आंखें जो मौके ढूंढती थी कि वह मुझे पकड़ ले। वह मुझे धमकाता था कि मैं इस बारे में किसी को भी न बताऊं।’
1617433727 munmundutta 1591359142
मुनमुन ने अपने साथ घटी घटनाओं का जिक्र कर कहा- ‘फिर वो जो मेरे चचेरे बड़े भाई जो मुझे अपनी बेटियों की तुलना में अलग तरह से देखते थे। या वह आदमी जिसने मुझे पैदा होने पर अस्पताल में देखा था और जब मैं 13 साल की हुई तो उसने मुझे छूना गलत नहीं समझा। क्योंकि मैं एक उस वक्त एक विकसित होती किशोरी थी और मेरा शरीर बदल रहा था।’
1617433734 945485 mumun dutta 5
मुनमुन ने बताया- ‘या फिर वो जो मेरा ट्यूशन टीचर था उसने मेरे साथ गलत हरकत की थी। या फिर वो दूसरा टीचर जिसको मैंने राखी तक बांधी थी। वह दूसरी लड़कियों को उनके कपड़ों से खींचता था और छाती पर मारता था।’
1617433741 945490 munmun dutta main
बबीता जी ने आगे लिखा था कि आप नहीं जानते कि आप इसे अपने माता-पिता को कैसे बता पाएंगे। इसलिए आप किसी से एक शब्द भी बोलने से कतराते हैं। इसलिए पुरुषों के प्रति आपको गुस्सा आने लगता है, क्योंकि आपकी नजरों में वह अपराधी होते हैं, जिन्होंने आपको इस तरह महसूस कराया है। 
1617433749 8h3p9ile7bz51
उन्होंने लिखा कि इस घृणित भावना को मुझे दूर करने के लिए सालों लगे। इस आंदोलन में शामिल होने वाली एक और आवाज बनने के लिए खुश हूं और लोगों को एहसास दिलाता हूं कि मुझे भी नहीं बख्शा गया था। उन्होंने कहा था कि आज मुझमें इतना साहस आ गया है कि मैं किसी भी आदमी को चीर दूंगी जो दूर से भी मुझ पर कुछ भी करने की कोशिश करेगा।  मुझे खुद पर आज गर्व है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।