18 साल पुराने नो-किसिंग बोल्ड सीन के नियम को तोड़ने पर उठ रहे सवालों पर Tamanna Bhatia ने तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल पुराने नो-किसिंग बोल्ड सीन के नियम को तोड़ने पर उठ रहे सवालों पर Tamanna Bhatia ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी हालिया फिल्म लस्ट स्टोरी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी हालिया फिल्म लस्ट स्टोरी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपने 18 साल पुराने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़कर बोल्ड सीन किए हैं। वही इस सीरीज ने उन्हें और विजय वर्मा को करीब लाने का काम किया है ।दोनों का रिश्ता काम के दौरान शुरू हुआ था और अब इन दोनों की नज़दीकियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है यही कारण है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों बी टाउन में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
1688791655 353067499 1542751396133566 6009705630408056639 n
अब अन्ना भाटिया ने पहली बार बोल्ड सीन देने को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिए हैं। बता दे, तमन्ना भाटिया के बोल्ड सीन करने पर उनके काफी फैंस उनकी आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं जिसे लेकर अब तमन्ना भाटिया ने जवाब दिया है।
1688791667 344381213 193861246803650 451058099480944386 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमन्ना भाटिया ने अपने बोल्ड सींस पर बात की और कहा कि वह यह देखकर काफी शौक में थी कि लोग उनके बोल्ड सीन करने को लेकर उन्हें पर्सनली जज कर रहे थे, वही तमन्ना ने मेल एक्टर्स की बात करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के सीन करने पर कैसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल जाता है वही एक लड़की अगर इस तरह के सींस करती है तो उन्हें नेगेटिव रिस्पांस क्यों मिलता है।
1688791684 355074416 218983857628544 2082142041330063762 n
तमन्ना ने कहा-  उन्हें मिल रहे कमेंट्स ‘क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन कर रही हैं  पर उन्होंने कहा- मुझे यह वाकई अजीब लगा क्योंकि एक एक्ट्रेस के तौर पर अगर मैं सीरियल किलर का रोल प्ले करू तो क्या मैं वैसे बन जाऊंगी? तमन्ना ने लोंगिंग भेदभाव पर भी खुल कर बात किया और कहा कि लोग किसी लड़की को जज करने में समय बर्बाद नहीं करते और उसे तुरंत जांच कर देते हैं उन्होंने कहा इस सदी में भी मैं लोगों की मानसिकता पर हैरान हूं।
1688791697 337432881 1854433028265623 5396309661482711157 n
बता दे, इससे पहले तमन्ना ने बताया था कि वह दर्शकों की जरूरतों को पूरा करना चाहती हैं एक्ट्रेस ने कहा- कि मेरे लिए एक्ट्रेस बनना एक जर्नी थी, जो दर्शकों की जरूरत को  है पूरी करती।मेरी अब तक की जर्नी एक कलंक थी, मैं नही चाहती कि मेरे दर्शकों के साथ कुछ ऐसा हो क्योंकि अब उन्हें इस चीज की जरूरत नहीं है। इसलिए मैं एक कलाकार के रूप में खुद को तलाशने और अलग अलग रोल प्ले कर एंजॉय कर रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।