जब अनुराग बासु को हुआ था ब्लड कैंसर, डॉक्टर्स ने कह डाला था 2 हफ्तों की जिंदगी बची है आपके पास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब अनुराग बासु को हुआ था ब्लड कैंसर, डॉक्टर्स ने कह डाला था 2 हफ्तों की जिंदगी बची है आपके पास

फिल्ममेकर अनुराग बासु कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुके है। हमेशा हस्ते रहने वाले अनुराग को जब

फिल्ममेकर अनुराग बासु कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुके है। हमेशा हस्ते रहने वाले अनुराग को जब अपने ब्लड कैंसर के बारे मे पता चला था तो उनका क्या हाल हुआ था ये खुद फिल्ममेकर ने बताया है। आपको बता दे, साल 2004 में डॉक्टर्स ने फिल्ममेकर अनुराग को ब्लड कैंसर होने की जानकारी दी थ। हालांकि, वह अब कैंसर को मात देकर अपनी नार्मल जिंदगी मे लौट चुके है। 
1656929954 1605756035.anuragbasu
लेकिन, उन दिनों उनकी हालत बेहद खराब थी। अनुराग बासु के इंटरनल ऑर्गन्स से खून बहने लगा था। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि, उनके पास अब सिर्फ 2 हफ्तों की जिंदगी बची है। उन दिनों उनकी वाइफ प्रेग्नेट थीं। जब फिल्ममेकर के परिवारवालों को पता चला था उनके पैरों तले जमीं खिसक गई थी। अनुराग बासु ने अपने बुरे दिनों के बारे में कई एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं। 
1656930043 anurag dada 1 scaled e1617269790739
अनुराग ने अपने कैंसर की जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, उन्हें अपनी बीमारी की गंभीरता समझने में काफी वक्त लग गया था। उनके मुंह में बड़ा सा छाला हुआ था। डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट होने की सलाह दी, लेकिन अनुराग शूटिंग पर चले गए थे। 
1656930065 4imageanuragbasu020921 d
अनुराग बताते हैं, ‘शाम में अचानक महेश भट्ट ने शूटिंग बंद करवा दी। इसके बाद मैं हॉस्पिटल गया, हॉस्पिटल में मैंने जब अपने मां-बाप का चेहरा देखा तो लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। लेकिन बावजूद इसके मैं इमरान हाशमी के साथ बीयर पीने के लिए हॉस्पिटल से भाग निकला। धीरे-धीरे मेरी हालत खराब होती गई और किसी दवा का असर नहीं हो रहा था।’
1656930074 bollywood director anurag basu on the sets of 65896
अनुराग की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उनके पेरेंट्स ने मिलना बंद कर दिया था। जब महेश भट्ट उनसे मिलने आए और उन्होंने अनुराग के माथे पर हाथ रखा तो उनका हाथ कांप रहा था। उनके बाद अनुपम खेर भी, उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है। अनुराग बताते हैं, ‘मेरे इंटरनल ऑर्गन्स बुरी तरह ब्लीड कर रहे थे और लोग ब्लड डोनेट करने आ रहे थे। मेरा चेहरा सूजा था, मैं सांस नहीं ले पा रहा था। घुटन से मुझे अहसास हुआ कि मेरी कंडीशन कितनी खराब है। मेरे आसपास लोग डर रहे थे क्योंकि कोई इलाज काम नहीं कर रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।