फिल्ममेकर अनुराग बासु कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुके है। हमेशा हस्ते रहने वाले अनुराग को जब अपने ब्लड कैंसर के बारे मे पता चला था तो उनका क्या हाल हुआ था ये खुद फिल्ममेकर ने बताया है। आपको बता दे, साल 2004 में डॉक्टर्स ने फिल्ममेकर अनुराग को ब्लड कैंसर होने की जानकारी दी थ। हालांकि, वह अब कैंसर को मात देकर अपनी नार्मल जिंदगी मे लौट चुके है।
लेकिन, उन दिनों उनकी हालत बेहद खराब थी। अनुराग बासु के इंटरनल ऑर्गन्स से खून बहने लगा था। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि, उनके पास अब सिर्फ 2 हफ्तों की जिंदगी बची है। उन दिनों उनकी वाइफ प्रेग्नेट थीं। जब फिल्ममेकर के परिवारवालों को पता चला था उनके पैरों तले जमीं खिसक गई थी। अनुराग बासु ने अपने बुरे दिनों के बारे में कई एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं।
अनुराग ने अपने कैंसर की जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, उन्हें अपनी बीमारी की गंभीरता समझने में काफी वक्त लग गया था। उनके मुंह में बड़ा सा छाला हुआ था। डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट होने की सलाह दी, लेकिन अनुराग शूटिंग पर चले गए थे।
अनुराग बताते हैं, ‘शाम में अचानक महेश भट्ट ने शूटिंग बंद करवा दी। इसके बाद मैं हॉस्पिटल गया, हॉस्पिटल में मैंने जब अपने मां-बाप का चेहरा देखा तो लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। लेकिन बावजूद इसके मैं इमरान हाशमी के साथ बीयर पीने के लिए हॉस्पिटल से भाग निकला। धीरे-धीरे मेरी हालत खराब होती गई और किसी दवा का असर नहीं हो रहा था।’
अनुराग की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उनके पेरेंट्स ने मिलना बंद कर दिया था। जब महेश भट्ट उनसे मिलने आए और उन्होंने अनुराग के माथे पर हाथ रखा तो उनका हाथ कांप रहा था। उनके बाद अनुपम खेर भी, उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है। अनुराग बताते हैं, ‘मेरे इंटरनल ऑर्गन्स बुरी तरह ब्लीड कर रहे थे और लोग ब्लड डोनेट करने आ रहे थे। मेरा चेहरा सूजा था, मैं सांस नहीं ले पा रहा था। घुटन से मुझे अहसास हुआ कि मेरी कंडीशन कितनी खराब है। मेरे आसपास लोग डर रहे थे क्योंकि कोई इलाज काम नहीं कर रहा था।