कुछ ऐसी थी दामाद KL Rahul से Suniel Shetty की पहली मुलाकात, Athiya और क्रिकेटर के रिश्ते से थे अंजान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ ऐसी थी दामाद KL Rahul से Suniel Shetty की पहली मुलाकात, Athiya और क्रिकेटर के रिश्ते से थे अंजान

सुनील शेट्टी द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे और केएल राहुल से हुई पहली मुलाकात के बारे में

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। अथिया और राहुल ने 23 जनवरी को अपनी फैमली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगा में सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर काफी धूम भी मचाई थी। अथिया और राहुल की शादी को एक महीना हो गया है।
1677404577 327260479 707729144348812 5141746034040279020 n
वहीं, अब अपनी बेटी की शादी के बाद दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने दामाद संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया है कि वह केएल राहुल से कब और कहां मिले थे और उनकी क्या बातें हुई थीं। उन्होंने ये भी बताया कि वो पहली बार केएल राहुल से कब और कहां मिले थे और उनकी क्या बातें हुई थी।
1677404688 327329399 1871061886586978 1989833025496118592 n (1)
दरअसल, हाल ही में टीवी के फेमस चिट चैट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर इंडिया के फर्स्ट एमएमए रियलिटी शो ‘कुमाइट 1 वॉरियर हंट’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल की शादी के बारे में खुलकर बात की।
1677404697 330482287 605413074930656 4454869637183516689 n
द कपिल शर्मा शो में सुनील शेट्टी ने अपने दामाद क्रिकेटर केएल राहुल से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया। सुनील शेट्टी ने कहा कि वो अपने दामाद केएल राहुल से पहली बार साल 2019 में एक एयरपोर्ट पर मिले थे और उन्हें तभी पता चला था कि वो एक ही होमटाउन मैंगलोर से हैं।
1677404770 327607274 6235775169798639 4259882976450114977 n
हालांकि उस वक्त उन्हें इस बारे में नहीं मालूम था कि अथिया और राहुल एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों में बातचीत होती है। एक्टर ने आगे बताया कि राहुल से मिलकर मैं बहुत खुश था क्योंकि मैं उसका बड़ा फैन था और ये देखकर खुशी थी कि वह करियर में अच्छा कर रहा है। घर आकर मैंने इस बारे में अथिया और अपनी वाइफ मान्या को बताया था।
1677404707 327114903 885260749269865 1938303924268093804 n
सुनील ने आगे कहा कि उन्होंने तब बस एक-दूसरे को देखा और बाद में मान्या ने बताया कि अथिया और राहुल एक-दूसरे को जानते है और उनके बीच बातचीत है। इस बारे में जानकर मैं काफी हैरान था क्योंकि अथिया ने इस बारे में मुझसे बात नहीं की थी। जबकि मैं उसे हमेशा से ही दक्षिण भारतीय लड़कों से कनेक्ट करने के लिए कहता था।
1677404716 327864915 1239941370256260 7226483047973224828 n
बता दें कि मैंगलोर में क्रिकेटर केएल राहुल का घर ही है। वहां उनके माता-पिता रहते हैं। वो सुनील के जन्मस्थान मुल्की से कुछ किलोमीटर ही दूर है। तो, ये सच में दोनों परिवारों के लिए एक सुखद संयोग था। इसलिए अथिया और राहुल के रिश्ते से दोनों ही परिवार खुश थे क्योंकि दोनों ही साउथ इंडियन कल्चर को बिलोंग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।