सोचिए अगर आप अपने फेवरेट स्टार की मूवी देखने किसी थिएटर में पहुंचे हो, और उसी वक़्त उस फिल्म के स्टार कास्ट आपके सामने प्रकट हो जाए। ऐसे में उस वक़्त कैसा रिएक्शन होगा आपका। दरअसल ऐसी बातें हम इसलिए कर रहे हैं। क्यों ही हाल ही में थिएटर में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज की गयी हैं। कारन जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का सारे ही थिएटर में हाउसफूल शो चल रहे हैं। ऐसे में फिल्म के स्टार कास्ट अपने फैंस से मिलने के लिए सीधे थिएटर में ही पहुंच गए है।
दरअसल हुआ कुछ यूं की आलिया, रणवीर और डायरेक्टर करण जौहर ने मुंबई के एक थिएटर में सरप्राइज विजिट का प्लान बनाया, जहां ऑडिंयस फिल्म देखने पहुंची थी। फिल्म का नॉर्मल तरीके से प्रमोशन करने के बजाय एक्टर्स ने सीधा थिएटर जाकर ऑडियंस से फिल्म का रिस्पॉन्स जाना। अपने फेवेरेट स्टार्स को अचानक देखकर फैंस बेहद खुश हुए। सोशल मीडिया पर रणवीर-आलिया और करण का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है।
फैंस जब रॉकी और रानी की प्रेम देखने में मशहूर थे ऐसे में फिल्म खत्म होते के साथ ही फिल्म के स्टार कास्ट संग फिल्म के डायरेक्टर भी थिएटर के अंदर पहुंच जाते हैं। जहां अचानक अपने फेवरेट स्टार्स को देखकर ऑडियंस काफी शॉक हो जाती हैं। साथ ही वहां मौजूद सारे लोग अपने मोबाइल फोन का फ्लैशलाइट ऑन एक्टर-एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं।
वही इस दौरान आलिया जहां अपने फैंस के साथ सेल्फी लेती हैं, तो वहीं रणवीर एक फैन के गालों पर किस करते हैं। आलिया सभी से पूछती हैं- ‘ फिल्म कैसी लगी?’ रणवीर थिएटर में आए फैंस को करण जौहर से इंट्रोड्यूज कराते हैं। वो कहते हैं- देवियों और सज्जनों डायरेक्टर करण जौहर के लिए तालियां। हम आपके चेहरे देखकर बहुत-बहुत खुश हैं। वीडियो में आलिया कहती हैं- ‘यह एक सरप्राइज विजिट थी।
आप सभी को हमारी फिल्म देखने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इसके बाद रणवीर और आलिया फिल्म देखने आए फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हैं।’ फैंस भी फिल्म की खूब तारीफ करते दिखे। जहां आलिया और रणवीर की ऑनलाइन केमिस्ट्री की भी फैंस ने जमकर तारीफ की।