जब Alia Bhatt को उठाना पड़ा पैपराजी का चप्पल, एक्ट्रेस का ड्रामा देख यूजर्स ने दे दिया फेक का टैग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Alia Bhatt को उठाना पड़ा पैपराजी का चप्पल, एक्ट्रेस का ड्रामा देख यूजर्स ने दे दिया फेक का टैग

बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दअरसल आलिया

बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली आलिया भट्ट इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दअरसल आलिया इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। इसी के साथ आलिया की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल से वक़्त निकालकर आलिया अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ देर रात डिनर डेट पर गई थीं। वही इस दौरान आलिया के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं। 
1689315636 345818480 995757611449637 4700243264833717416 n
दरअसल डिनर एन्जॉय करने के बाद रेस्तरां से बाहर निकलते हुए आलिया ने मां सोनी और बहन शाहीन के साथ पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए। वही इस दौरान जब आलिया अपनी कार की तरफ जा रही थी तब उन्होंने देखा कि एक पैपराजी के पैर से चप्पल निकल गई। आलिया ने पहले पूछा कि ये किसका है। फिर पैपराजी के मना करने के बावजूद एक्ट्रेस ने खुद अपने हाथ से चप्पल को उठाकर फोटोग्राफर को दिया और उसे पहनने के लिए कहा। इसके बाद वह मां को फ्लाइंग किस देकर कार में बैठकर चली गईं।

वही आलिया भट्ट की ये वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। साथ ही कुछ यूजर्स जहां एक्ट्रेस के इस बर्ताव की तारीफ कर रहे है तो वही कुछ लोग आलिया के इस हरकत के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे है साथ ही इसे फिल्म प्रमोट करने के लिए  पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।  इसी के साथ यूजर्स अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं। 
1689315827 354249165 642633281240303 9143277124106287557 n
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘इतना भी ड्रामा मत करो की फेक लगने लगे’, मिडिल क्लास लोग भी किसी और के चप्पल इस तरह हाथ से नहीं उठाते हैं’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘जबरदस्ती का पब्लिसिटी ले रही है क्यों की मूवी आने वाली हैं, बाकी के समय तो मुँह छिपाकर भाग जाती हैं’, वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया है की-  ‘अगर यही कोई और एक्ट्रेस करती तो तारीफ करते, लेकिन आलिया को बिना वजह हेट किया जाता।’  
1689315879 1
1689315886 2
1689315864 346590672 1478238266355789 5553878409348365066 n
आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फैमिली ड्रामा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। ये मूवी सिनेमाघर में 28 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।  इसी के साथ आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड मूवी हार्ट ऑफ स्टोन भी रिलीज हो चुकी हैं। जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिलते हुए भी देखा जा रहा हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।