केतकी दवे पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। अचानक ही उनकी पूरी ज़िदगी बिखर गई जब उनके पति रसिक दवे की मौत हो गई। एक्ट्रेस केतकी दवे ने कुछ दिन पहले ही अपने पति को हमेशा के लिए खो दिया था। उनके पति का निधन 28 जुलाई 2022 को मुंबई में हुआ था। वह काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे। लेकिन एक्ट्रेस ने उनके जाने के 2 दिन बाद ही कुछ ऐसा कर दिया जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।
दरअसल, पति रसिक दवे के निधन के बाद एक्ट्रेस ने अपने दुख को किनारे कर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वापसी कर ली है। एक्ट्रेस पति के निधन के 2 दिन बाद ही काम पर लौट गई थीं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि, वह सेट पर केतकी दवे नहीं बल्कि महज एक एक्टर होती हैं। साथ ही उनका कहना है कि, वह नहीं चाहती हैं कि, लोग उनके दुख में उनके साथ हों।
केतकी ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि, लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें। लोगों को अपनी खुशी में शामिल किया जाना चाहिए।’ केतकी ने बताया कि, वह क्यों नहीं ब्रेक लेना चाहती थीं।
उन्होंने कहा, ‘जब मैं बीमार थी, तब भी मैंने काम के लिए रिपोर्ट किया है। एक प्रोजेक्ट में सिर्फ मुझे शामिल नहीं किया जाता है। इसमें पूरी टीम शामिल होती है। शो पहले से बुक किए जाते हैं और मैं नहीं चाहती कि, मेरी वजह से किसी को कोई प्रॉब्लम हो।’
आपको बता दे, मरने से पहले रसिक ने अपनी पत्नी केतकी से कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए केतकी काम नहीं छोड़ेंगी। वह जो प्ले कर रही हैं, वह करती रहेंगी।