कैटरीना संग सगाई की खबरों पर विक्की के पैरेंट्स का क्या था रिएक्शन, भाई सनी ने किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना संग सगाई की खबरों पर विक्की के पैरेंट्स का क्या था रिएक्शन, भाई सनी ने किया खुलासा

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली

बॉलीवुड के गलियारों में पिछले कुछ समय से यह चर्चा चल रही है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ रिलेशनशिप में हैं।  हांलाकि अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है। जिसके बाद एक्टर के परिवार ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। अब विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि विक्की और कैटरीना की सगाई की खबरों पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था। 
1631349672 819046 vicky katrina
विक्की के छोटे भाई और अभिनेता सनी कौशन का कहना है कि जब उनके परिवार को इस बारे में पता चला तो वह खूब हंसे थे। सनी कौशल ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता ने इन खबरों के सामने आने के बाद विक्की कौशल को चिढ़ाया भी था और उनसे कहा था कि मिठाई तो खिलाओ। सनी ने यह भी कहा कि हम नहीं जानते कि यह अफवाहें कहां से शुरू हुईं, लेकिन इतना जरूर है कि इनके कारण हम हंसे बहुत थे। 
1631349689 117085643 170143234628626 4930415597634378251 n
 सनी कौशल ने कहा- मुझे अच्छे से याद है जिस दिन ये अफवाहें आनी शुरू हुई थीं, उस दिन सुबह विक्की जिम के लिए गए थे। जब वह वापस घर लौटे तो मां और पापा ने हंसते हुए उनसे कहा- अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे। सनी ने बताया कि इसके बाद विक्की ने अपने पैरेंट्स से कहा- जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लो। 
1631349700 134123928 449098906359235 3823113255783294570 n
आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की के अफेयर की खबरें साल 2019 से सुर्खियों में हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है। दोनों को अक्सर साथ में पार्टियों और घूमने जाते हुए स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने इस साल साथ में नया साल महाराष्ट्र के अलीबाग में मनाया था। इतना ही नहीं, इस साल के शुरुआत में हर्षवर्धन कपूर ने इस बात की पुष्टि की थी कि विक्की और कैटरीना साथ में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।