Miss World 2025 के फाइनल राउंड में Sonu Sood ने Suchata Chuangsri से क्या पूछा आखिरी सवाल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Miss World 2025 के फाइनल राउंड में Sonu Sood ने Suchata Chuangsri से क्या पूछा आखिरी सवाल?

सोनू सूद के सवाल पर ओपल का दिल छू लेने वाला जवाब

मिस वर्ल्ड 2025 के फाइनल में सोनू सूद ने ओपल सुचाता से पूछा कि मिस वर्ल्ड की यात्रा ने उन्हें सच्चाई और जिम्मेदारी के बारे में क्या सिखाया है। ओपल ने कहा कि यह यात्रा उन्हें इंस्पिरेशन बनने की जिम्मेदारी सिखाती है। उनके जवाब ने दर्शकों को भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मिस वर्ल्ड 2025 के 72वें ग्रैंड फिनाले में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने अपने कॉन्फिडेंस और खूबसूरती से न सिर्फ ताज जीता बल्कि दिल भी जीत लिए। इस यादगार शाम को खास बनाया बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने, जो जज की भूमिका में मौजूद थे। उन्होंने ओपल से एक सोचने पर मजबूर करने वाला सवाल पूछा, जिसका जवाब सुनकर दर्शक और जज दोनों ही इमोशनल हो गए। आखिर क्या था वो सवाल, आइए जानते हैं।

Opal Suchata Chuangsri

सोनू सूद ने क्या पूछा?

सोनू सूद ने ओपल से सवाल किया, “इस मिस वर्ल्ड की जर्नी ने आपको सच्चाई और अपनी जिम्मेदारी के बारे में क्या सिखाया है, जो कहानियों को आकार देती है?” ओपल ने बिना किसी झिझक के जवाब देते हुए कहा, “मिस वर्ल्ड में होना मेरे लिए अब तक का सबसे बड़ा अवसर है। इस पूरी जर्नी ने मुझे सिखाया है कि चीजों को देखने का नजरिया ही सबसे अहम होता है और हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम अपने आस-पास के लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनें।”

Bhool Chuk Maaf Box Office Report: 51 करोड़ क्लब में शामिल हुई फ़िल्म, जानें ओटीटी रिलीज की तारीख

ओपल का जवाब सुनकर हुए हैरान

ओपल ने आगे कहा कि कोई भी इंसान, चाहे वह बच्चा हो या बड़ा, हर कोई किसी न किसी को देख रहा होता है और उससे कुछ सीखता है। इसलिए ज़रूरी है कि हम अपने कामों में शालीनता और विनम्रता रखें। उन्होंने कहा, “लोगों को लीड करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम अपने व्यवहार में ग्रेस बनाए रखें।”

Opal Suchata Chuangsri

सोशल मीडिया पर वायरल

ओपल का जवाब सुनकर सोनू सूद काफी इंप्रेस हुए। उन्होंने स्टेज पर ही उनकी तारीफ करते हुए कहा, “आपने बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला जवाब दिया है। ये साफ दिखता है कि आप सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी बेहद खूबसूरत और समझदार हैं।” इस जवाब के बाद न केवल ओपल को जमकर तालियां मिलीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका वीडियो वायरल हो गया है। वहीं लोग उनकी सोच और अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मिस वर्ल्ड के इस ग्रैंड फिनाले में जहां ग्लैमर और ग्लिट्ज था, वहीं ओपल के इस जवाब ने सबको याद दिला दिया कि असली सुंदरता दिल, सोच और इंसानियत में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।