चार बार ऑफर ठुकरा कर बनी हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, पत्नी ने कहा पूरे फिल्मी है 'varun' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चार बार ऑफर ठुकरा कर बनी हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, पत्नी ने कहा पूरे फिल्मी है ‘varun’

वरुण और नताशा बचपन से एक दूसरे को जानते है और यह कहना गलत नहीं होगा नताशा वरुण

बॉलीवुड  के हम्प्टी शर्मा कहे जाने वाले वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा संग अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की, कपल ने साल 2021 में इंटीमेट वेडिंग रखी थी। वरुण और नताशा दलाल की लव स्टोरी काफी समय तक सुर्ख़ियों में बनी रही जिसके बाद उन्होंने शादी कर एक दुसरे के होने का फैसला लिया।1674637608 89087439
वरुण और नताशा बचपन से एक दूसरे को जानते है और यह कहना  गलत नहीं होगा नताशा वरुण का बचपन का प्यार है जब वरुण 10 वी या 12 वी क्लास थे जभी नताशा को दिल दे बैठे फिर क्या छठी क्लास में पड़ने वाली नताशा उनको इतनी पसंद आयी कि बात शादी तक जा पहुंची और लम्बे आरसे की दोस्ती शादी में तब्दील हो गयी। 1674637621 varun1200
 वरुण से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया लंच ब्रेक के समय वह कैंटीन में बैठी थी जब में बास्केटबॉल खेला करता था नताशा का चलना वो पहेली मुलाकात पहली बातचीत मुझे सब याद है। उन्होंने कहा जब उन्होंने नताशा को पहली बार देखा उनको देखते ही प्यार हो गया था, समय के साथ साथ उन्होंने नताशा को परपोज़ करने की ठान ली थी। 1674637656 varun natasha 1200
जिसके बाद दिलवाले वरुण के प्यार को नताशा ने हामी देदी। कपल ने 24 जनवरी 2021 को शादी की बीते दिन उन्होंने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई दोनों एक दुसरे के साथ समय बिताने का कोई मूका नहीं छोड़ते साथ ही कपल गोल मानते दिखाई देते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।