Vijay Deverakonda को छोड़ इस तेलुगु स्टार पर आया Rashmika Mandanna का दिल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vijay Deverakonda को छोड़ इस तेलुगु स्टार पर आया Rashmika Mandanna का दिल?

रश्मिका इन दिनों बेलमकोंडा साई श्रीनिवास के साथ स्पॉट की जा रही हैं। इनके डेटिंग के रूमर्स भी

साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। रश्मिका अपनी लव लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। पिछले काफी टाइम से लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका के डेटिंग रूमर्स खबरों में बने हुए हैं। फैंस भी इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। 
1680346411 pic
मगर अब दोनों के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां फैंस विजय और रश्मिका की शादी की खबरों का इंतजार कर रहे थें। वहीं, अब खबरें हैं कि पुष्पा द राइज एक्ट्रेस का विजय देवरकोंडा संग ब्रेकअप हो गया है और वो इन दिनों तेलुगु के मशहूर एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास को डेट कर रही हैं।
1680346420 328676490 636614724970045 7079929330410753700 n
दरअसल, हाल ही में रश्मिका मंदाना और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास को एयरपोर्ट पर एक-साथ स्पॉट किया गया था। इस दौरान दोनों स्टार्स ने पेप्स के सामने साथ में पोज भी दिए थे। इससे पहले दोनों एक फेमस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भी रेड कार्पेट पर साथ पोज देते देखे गया था। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुई थी।
1680346438 76679349
मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म इंडस्ट्री के सूत्र के हवाले से ये दावा किया गया है कि “रश्मिका और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास इन दिनों अक्सर पब्लिकली स्पॉट किए जा रहे हैं। इस वजह से लोग दोनों के लेकर बातें भी कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि रश्मिका और श्रीनिवास दोनों रियली में एक-दूसरे को पंसद करते हैं। इस बात की काफी पॉसिबिलिटी है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट करें।”
1680346452 rashmika
रश्मिका मंदाना और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास की डेटिंग की अफवाहें फैंस के लिए झटका हैं जो कब से विजय और रश्मिका के रिलेशनशिप के अगले लेवल पर जाने का इंतजार कर रहे थे। भले ही विजय और रश्मिका ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया। मगर खबरें है कि दोनों काफी टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आएंगी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ देखने को मिलेगी। इसके अलावा रश्मिका फिल्म पुष्पा के सीक्वल की शूटिंग भी कर रही हैं। वहीं, बेलामकोंडा साई श्रीनिवास वीवी विनायक की ‘छत्रपति’ के साथ बी-टाउन में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।