Asit Kumarr Modi और Dilip Joshi की लड़ाई का क्या है सच? को-एक्टर ने कर दिया ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asit Kumarr Modi और Dilip Joshi की लड़ाई का क्या है सच? को-एक्टर ने कर दिया ये बड़ा खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी और एक्टर दिलीप जोशी के बीच झगड़े को लेकर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहता है. हाल ही में खबरें आईं कि शो में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी और मेकर असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ और बात कॉलर पकड़ने तक चली गई. जैसे ही खबरों ने तूल पकड़ा दिलीप जोशी ने इन खबरों पर रिएक्ट किया और साफ तौर पर इन्हें झूठा बताया.

अब शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने इन पर रिएक्ट किया है. उन्होंने भी इन खबरों को झूठा बताया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा- क्या बकवास है? ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है? हम सभी शांति और खुशी से शूट कर रहे हैं. वहीं शो में जेठालाल के पिता चंपलकलाल का रोल निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने भी इन खबरों को झूठा बताया और कहा- नहीं, यार.

Dilip Joshi 1

बता दें कि खबरें थीं कि दिलीप जोशी की असित कुमार मोदी के साथ जबरदस्त लड़ाई गई थी. ये झगड़ा कुछ दिनों की छुट्टी को लेकर हुआ था. दिलीप को कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए थी, लेकिन मेकर ने चकमा दे दिया. इससे एक्टर को बुरा लगा और इसके बाद झगड़ा काफी बढ़ गया था.

हालांकि, अब दिलीप जोशी और बाकी एक्टर्स ने भी साफ कर दिया कि कोई झगड़ा नहीं हुआ. दिलीप ने कहा- ये देखकर दुख हुआ कि इस तरह से निगेटिविटी फैलाई जा रही है और वो भी उस चीज को लेकर जो सालों से कितने लोगों के चेहरे पर हंसी लेकर आ रहा है. हर बार ऐसी अफवाहें आती हैं और ऐसा लग रहा है कि हम लगातार ये सफाई दे रहे हैं कि ये सब झूठ है. ये थका देने वाला है और बहुत फ्रस्टेटेड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।