Sobhita Dhulipala की खूबसूरती का क्या है राज? एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया अपने स्किन केयर तक का रूटीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sobhita Dhulipala की खूबसूरती का क्या है राज? एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया अपने स्किन केयर तक का रूटीन

476689974184837947670098876146164103289400650n

शोभिता ने बताया कि कैसे सिपंल लेकिन इफेक्टिव प्रैक्टिस उन्हें उनका सिग्नेचर चार्म बनाए रखने में हेल्प करती है

469716311184719281260098874059795858009332302n

अगर आप ऐसे एवरग्रीन ब्यूटी टिप्स की तलाश में हैं जो कारगर साबित हुए हैं, तो 32 साल की दिवा के टिप्स को फॉलो कर सकती हैं

463973057184630560520098872146755802136885492n

वोग ब्यूटीस्कोप के साथ अपनी लेटेस्ट बातचीत में, शोभिता ने बताया कि वह स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बालों के लिए रेग्युलरली बालों मे ऑइल लगाती हैं, उनके सबसे बड़े ब्यूटी सीक्रेट में से एक है लगातार अपने बालों में तेल लगाना

46066524918456770893009887731270962527361674n

अपने बालों को मैनेजेबल और फ्रिज़-फ्री रखने के लिए, सोभिता नारियल के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर नेचुरल हेयर मिस्ट के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करती हैं

456658167184510673440098877701437883156124478n

ये सिंपल लेकिन इफेक्टिव तरीका उनके बालों को नरिश्ड और सॉफ्ट बनाए रखने में हेल्प करता है

473188131184782760810098872765033821324226915n

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑइलिंग करने से उन्हें माइग्रेन की प्रॉब्लम से भी राहत मिली है, एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे बहुत बुरा माइग्रेन होता था, लेकिन इससे मुझे शांत होने में मदद मिली”

432376148184215997210098877986009610291620214n

शोभिता ने ड्राई और फटे लिप्स के लिए बिल्कुल सही उपाय खोज लिया है, अलग-अलग तरह के लिप प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बजाय, दिवा अपने लिप केयर रूटीन को मिनिमल लेकिन इफेक्टिव रखती हैं

437089168184260276940098872969981000094567909n

शोभिता अपने दिन की शुरुआत अपने होठों पर घी लगाकर करती हैं ताकि डीप हाईड्रेट रहें, घी अपने इंटेंस मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है और पीढ़ियों से भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल होता रहा है

433691634184224391570098878015383733679891431n

ये नेचुरल रेमिडी उन्हें आर्टिफिशियल बाम पर डिपेंड हुए बिना सॉफ्ट और हेल्दी लिप्स बनाए रखने में मदद करता है

36338436518377105158009887449072708312361692n

शोभिता के सिंपल और इफेक्टिव स्किनकेयर रूटीन में आपको हमेशा एक और चीज़ मिलेगी, वह है भरोसेमंद नारियल तेल

368050414183786703600098874811002440872783966n

शोभिता स्किन की प्रॉब्लम जैसे कि रैश, ड्राईनेस और स्किन बर्न के इलाज के लिए नारियल तेल पर ही डिपेंड हैं, वे कहती हैं, “स्किन रैश, ड्राईनेस और हर तरह की प्रॉब्लम से निपटने के लिए नारियल का तेल बेस्ट है”

394263264183907776610098873266106520271747350n

अगर आप सोभिता की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल को देखेंगे तो पाएंगे कि एक्ट्रेस को हैवी मेकअप लुक पसंद नहीं है

378118354183842688610098875852725784891255922n

अपने शूट के दिनों के अलावा, दिवा इसे सिंपल रखना पसंद करती है, शोभिता का डेली का मेकअप सिर्फ़ तीन स्टेपल पर डिपेंड करता है लिप बाम, लाइनर और काजल

473075618184782643780098879063418121559682032n

शोभिता ने बताया कि वह ब्लू मेकअप आइडियोलॉजी को अपनाती हैं, वह ब्लू शेड्स यूज करती हैं वह अपने मूड को एक्सप्रेस करने के लिए इस शेड का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, चाहे वह ब्लू मस्कारा हो, आईशैडो हो या फिर ग्लिटर लिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।