कपूर्स जिनका नाम पूरे बॉलीवुड में पीढ़ीयो से चलता हुआ आ रहा हैं। चाहे बात राज कपूर जी की हो या फिर रणबीर कपूर की सरे ही कपूर्स ने हमेशा फिल्मी दुनिया में सबका ढेरो प्यार पाया हैं। जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। लड़कियों में तो उनकी फैन फॉलोविंग का जवाब ही नहीं।
जहां उनके चॉकलेटी लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती हैं वहीं उनकी इंटेंस एक्टिंग के भी लोग दीवाने हैं। उनसे जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो आज भी उनके फैंस को नहीं पता होंगे। बेहद ही कम लोग इस बात से वाखिफ़ होंगे की रणबीर बचपन से एक बीमारी से ग्रस्त हैं। जिसकी वजह से वह बहुत तेजी से खाना खाते और बाते करते हैं।
नेजल सेप्टम से ग्रस्त हैं रणबीर
जी हाँ…! शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे ये मालूम होगा कि रणबीर कपूर बचपन से नेजल सेप्टम स्वास्थ्य परेशानी से ग्रस्त हैं। जिसकी वजह से उनकी नाक की हड्डी थोड़ी टेढ़ी है। हालाँकि ये बात भी सच हैं कि खुद रणबीर कपूर भी इसकी सर्जेरी करवाने में इच्छुक नहीं हैं। 2009 में एक फिल्म के लिए रणबीर को सीधी नाक दिखानी थी, जिसके लिए डायरेक्टर ने उनसे सर्जरी करवाने की गुजारिश भी की थी लेकिन उन्होंने तब भी इस बात पर हामी नहीं भरी थी। फिर भी रणबीर नहीं माने और सर्जरी से साफ इनकार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर के एक करीबी दोस्त ने बताया, “रणबीर को बचपन से ही नाक की समस्या है. ईएनटी डॉक्टर्स ने उन्हें सेप्टोप्लास्टी कराने की सलाह दी है, लेकिन रणबीर ने ऐसा करने से मना कर दिया. वो हमेशा से बहुत जिद्दी रहे हैं जो एक बार किसी चीज के लिए मना कर दे तो वही करता है.”
सीधी नाक के बदले टेढ़ी नाक से ही खुश हैं एक्टर
अपनी बात को पूरा करते हुए उनके दोस्त ने आगे बताया, “जाहिर तौर पर, उनके पेरेंट्स (ऋषि कपूर-नीतू कपूर) भी उनसे कई बार उनकी नाक की छोटी सी सर्जरी करवाने की कई बार गुजारिश कर चुके थे फिर आखिरकार उन्होंने हार मान ली. रणबीर का कहना है कि वो सर्जरी से डरते नहीं हैं, लेकिन नहीं चाहते कि उनकी नोज का आकार बदल जाए. उन्होंने एक बार बताया था मुझे ‘मैं बदली हुई नाक के बजाय टेढ़ी नाक रखना पसंद करूंगा.”
बता दें नेजल सेप्टम एक नाक से संबंधी स्वास्थ्य परेशानी है जिसके अंतर्गत बचपन से ही किसी भी बच्चे की नाक की हड्डी टेढ़ी ही होती है। जिसके चलते इंसान को कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं।