Diljit Dosanjh किस चीज से Move On करने की सलाह दे रहे हैं Fans को? कहा- 'जीवन में सब कुछ...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh किस चीज से Move On करने की सलाह दे रहे हैं Fans को? कहा- ‘जीवन में सब कुछ…’

दिलजीत दोसांझ का मंत्र: ‘टेंशन मित्रन नु है नी’ और आगे बढ़ो

अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को एक खास मंत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि जीवन में टेंशन नहीं लेनी चाहिए और उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करने वाले दिलजीत ने बताया कि टेंशन को ना कहो और आगे बढ़ो।

1244 diljit dosanjh

‘मोहब्बत’ का इजहार

इंस्टाग्राम पर अपनी ग्यारह तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में अपने हालिया रिलीज गाने ‘टेंशन’ की एक लाइन को भी शामिल किया, उन्होंने लिखा, “जीवन समझाने के लिए बहुत छोटा है। बस कहो ‘टेंशन मित्रन नु है नी’ और आगे बढ़ो।” इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को अपने ‘प्रेम’ से रूबरू कराया था। मजेदार वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने एक कप गर्म कॉफी के प्रति अपनी ‘मोहब्बत’ का इजहार किया था। दोसांझ ने कैप्शन के लिए अपने हालिया रिलीज गाने ‘वाटर’ के लिरिक्स का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “लोकां ने की कहना? मुझे कॉफी से प्यार हो गया है।”

खास पलों का लुत्फ

वीडियो में दिलजीत एक कैफे में बैठे नाश्ता करते नजर आए। इसके बाद वह एक कप गर्म कॉफी का आनंद लेते नजर आए। वीडियो के साथ दिलजीत ने बैकग्राउंड में अपने हालिया रिलीज गाने ‘वाटर’ को जोड़ा। दिलजीत ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह कभी डांस तो कभी दोस्तों संग शॉपिंग करते और खास पलों का लुत्फ उठाते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को एक मैसेज भी दिया।

chamkila traces the rise and the untimely demise of amar singh chamkila one of the most influential artists in the punjabi music industry

‘पंजाब 95’ में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘पंजाब 95’ में नजर आएंगे। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया था। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसकी तारीख अब आगे बढ़ चुकी है। दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था। अपकमिंग फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं। वहीं, निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज तारीख की अभी घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।