चारपाई पर बैठी Shehnaaz Gill ने ये क्या कर लिया अपना हाल, फोटो देख आ जाएगी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारपाई पर बैठी Shehnaaz Gill ने ये क्या कर लिया अपना हाल, फोटो देख आ जाएगी हंसी

बॉलीवुड की बबली और क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

बॉलीवुड की बबली और क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल शहनाज अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपने मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में शहनाज ने एक और नई पोस्ट शेयर कर दी हैं। जिसे देखने के बाद तो आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सना का ये बदला रूप देख आप भी आश्चर्य हो जाएंगे। 
1675680794 320708454 699482231835007 1773515339396946291 n
दरअसल बीते दिन शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो शेयर किए हैं. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल औरेंज कलर के सलवार सूट में चारपाई पर बैठी हुई चाय पीते दिखाई दे रही हैं. इन फोटो के अलावा खास बात इनका कैप्शन है, जिस पर शहनाज गिल ने लिखा है कि- हाय फ्रेंड्स चाय पी लो.

अब इस कैप्शन से आपको उस फेमस मीम्स की याद आएगा, जिसमें एक महिला अपने निराले अंदाज में लोगों से चाय पीने के बारे में पूछती थी. सोशल मीडिया पर शहनाज गिल के ये लेटेस्ट फोटो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही फैंस शहनाज के इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इससे पहेल आपने शहनाज गिल का ये अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा। 
1675680830 321257468 197322912802647 4275696396369429869 n
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से अपनी पहचान बनाने वाली सना आज लाखों लोगों के दिलों की जान बन गयी हैं। वही अब सना जल्द ही बॉलीवुड में भी एंट्री मारने जा रही हैं। जहां शहनाज सलमान खान की आने वाले मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में शहनाज अहम रोल निभाती दिखाई देंगी। 
1675680846 316144844 1423006051559474 5796976710785678955 n
हाल ही में शहनाज गिल की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें शहनाज की झलक दिखाई दी है। इसके बाद से शहनाज गिल के चाहने वाले उनकी इस फिल्म के काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।