क्या हुआ जब टीवी एक्टर 'Sanjay Gangnani' के घर पर लगी थी आग, जानिए कैसे बचायी अपनी जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या हुआ जब टीवी एक्टर ‘Sanjay Gangnani’ के घर पर लगी थी आग, जानिए कैसे बचायी अपनी जान

ज़ी द्वारा प्रसारित शो कुंडली भाग्य फेम एक्टर ‘संजय गंगनानी’ के घर पर बीते दिन 9 मार्च को

ज़ी पर प्रसारित फेमस टीवी शो कुंडली भाग्य फेम ‘संजय गंगनानी’ से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसे सुन आप भी दंग रह जायेंगे। उनके दरहसल हुआ कुछ यूँ की हाल ही में बीते दिन 9 मार्च को एक्टर के घर पर आग लग गई थी। हालांकि, समय रहते एक्टर ने दिमाग से काम लिया और आग फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था लेकिन आपके मन में भी एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कैसे तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे हुआ ये चमत्कार…. 
1678441962 untitled project (5)
संजय गंगनानी ने कैसे पाया आग पर काबू 
1678442046 article 2021113159554935749000.42.05 am (1)
बात करे टेली चक्कर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक तो, जिस वक्त संजय गंगनानी के घर पर यह आग लगी थी, तो वह उस वक्त मौके पर मौजूद थे। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की घटना के बाद संजय गंगनानी ने सबसे पहले वहां से अपनी पत्नी पूनम को दूर किया और फिर फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया। संजय गंगनानी के घर पर आग लगने की घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। एक्टर और उनकी पत्नी पूनम सुरक्षित हैं। 
1678441918 article 202211312151144111000.11.28 pm
लेकिन संजय की इस प्रेज़ेंस ऑफ़ माइंड से पता चलता हैं और साथ ही सिख भी मिलती हैं कि कैसे हमे हमेशा ऐसी समस्या आने पर घबराने की बजाये शांति से सोच कर उस समस्या या घटना से बचने के लिए क्या कर सकते हैं ये सोचना चाहिए जैसे की आज संजय गगनानी ने अपनी सूझ-बूझ से किया। 
अन्य विकल्प में भी आज़माना चाहते हैं अपना हाथ 
1678442101 sanjay gagnani starts shooting for his upcoming music video hola 01
संजय अब अन्य विकल्पों को देखने के भी इच्छुक हैं जो उन्हें एक अभिनेता के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का पता लगाने में मदद करें। उन्होंने अपने ‘प्रोफेशनल करियर लीप’ के बारे में भी बात करते हुए कहा, “जैसे कुंडली आगे बढ़ रही है, वैसे ही मेरा प्रोफेशनल करियर भी लीप ले रहा है। मैं अब वेब शो और अन्य प्लेटफॉर्म पर एक्सप्लोर करना चाहूंगा। मैं बनना चाहता हूं।” एक बहुमुखी अभिनेता। मैं कुंडली टीम और विशेष रूप से उस अभिनेता को शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो अब खलनायक की भूमिका निभाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।