क्या हुआ जब मेट गाला में Alia देख 'ऐश्वर्या-ऐश्वर्या' चिल्लाये पैपराज़ी, वायरल हो रहा वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या हुआ जब मेट गाला में Alia देख ‘ऐश्वर्या-ऐश्वर्या’ चिल्लाये पैपराज़ी, वायरल हो रहा वीडियो

हाल ही में मेट गाला का आरम्भ हुआ जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू किया, इवेंट

हाल ही में साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट यानि मेट गाला 2023 का आरम्भ किया गया जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना डेब्यू बेहद ही शानदार तरीके से किया। जबसे मेट गाला से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं वे लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। आलिया की ड्रेस से लेकर उनके स्टाइल तक हर एक छोटी से छोटी चीज़ के चर्चे बने हुए हैं। 
1683089335 344196569 1598454263912779 2523700915847337066 n
आलिया इवेंट में व्हाइट गाउन पहन बिल्कुल एंजेल बनकर पहुंची थीं। उनके इस लुक की काफी तारीफ हो रही है। वहीं मेट गाला 2023 से आलिया भट्ट का एक अनसीन वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें न्यूयॉर्क के पैपराज़ी गलती से उन्हें ऐश्वर्या राय समझ बैठे थे और भरी सभा में उन्हें ऐश्वर्या के नाम से पुकार रहे थे। 
मेट गाला में आलिया को समझ बैठे ऐश्वर्या 
1683089587 alia met001
दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक मेट गाला में आलिया की यह पहली प्रेजेंस थी और उन्होंने रेड कार्पेट पर खुद को काफी अच्छे से हैंडल किया। उनके देख ये कह पाना तक मुश्किल था कि उनका ये पहला रेड कारपेट वाक हैं। रेडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में आलिया भट्ट अपने ड्रीमी बॉल गाउन में नजर आ रही हैं। 
1683089633 344177361 623457906040542 2769634712877092785 n
उन्होंने इवेंट में हैंड-बीडेड पर्ल के साथ एक एटलियर प्रबल गुरुंग आइवरी सिल्क ट्यूल और साटन फेस ऑर्गेंजा एक्सग्रेगेटेड बास्क वेस्ट बॉल गाउन पहना था। उन्होंने डिजाइनर के साथ गाला में एंट्री की थी। इसी दौरान वीडियो में कुछ पैपराज़ी उन्हें ऐश्वर्या राय कहते सुने जा सकते हैं। 
क्या विदेशी मीडिया ने लिया इंडियन पैप्स से बदला?

हालांकि, आलिया इससे बेपरवाह होकर कैमरे के लिए स्माइल के साथ जमकर पोज देती हुई दिखाई दी, वहीं वीडियो पर फैंस भी जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स इसे विदेशी मीडिया का इंडियन पैपराजी से बदला बता रहे हैं। दरअसल एनएमएसीसी इवेंट में इंडियन पैप्स ने भी हॉलीवुड स्टार्स के साथ कुछ ऐसा ही किया था। फिलहाल आलिया को ऐश्वर्या कहे जाने का वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
1683089690 raka oura rana ka parama kahana 1675322800
वहीं आलिया के लुक की बात करें तो आलिया ने मेड इन इंडिया गाउन कैरी किया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इन सबके बीच आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म नेटफ्लिक्स की हार्ट ऑफ स्टोन भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आलिया रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।