उर्फी जावेद अपने अजीबों-गरीब कपड़ों और हरकतों के लिए मशहूर हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने लिए कुछ ऐसे कपड़े डिज़ाइन करती हैं कि मीडिया की पूरी अटेंशन उनपर आ जाए। लोग भले ही गालिया दें लेकिन उनकी बातें हो उनके लिए इतना ही काफी है। वैसे तो अक्सर उर्फी कहती रहती है कि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अब उन्होंने खुद कुबूल किया है कि ट्रॉल्लिंग से तंग आकर उन्होंने कुछ ऐसा काम किया था जिसकी वजह से अब उन्हें पछतावा हो रहा है।
दरअसल, अब खबर आई है कि एक्ट्रेस का चेहरा खराब हो गया है। खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये खबर शेयर की है। खुद एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उनके चेहरे का हुलिया कैसे बिगड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फेस की फोटो भी अपने यूज़र्स के साथ शेयर की है। आपको बता दें, उनका चेहरा देखने के बाद आप भी डर जाएंगे क्योंकि अपने चेहरे के साथ छेड़छाड़ करना अब उर्फी को भारी पड़ गया है।
दरअसल, एक्ट्रेस को उनके कपड़ों के अलावा उनके डार्क सर्कल के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। वो खुद अपने डार्क सर्कल की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ट्रोलर्स भी इस दौरान उन्हें सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसे में उर्फी ने ट्रोलिंग से तंग आकर डार्क सर्कल के लिए ट्रीटमेंट लिया था जो कि उल्टा पड़ गया। आपको बता दें, उर्फी ने डार्क सर्कल छुपाने के लिए आई फिलर करवाए थे लेकिन ये ट्रीटमेंट करवाने के बाद उनकी आंखों के नीचे सूजन आ गई और फिलर की वजह से उनका चेहरा काफी बिगड़ा हुआ नज़र आ रहा है।
इतना ही नहीं आई फिलर करवाने के बाद उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो फोटो शेयर की है उसमे उनकी आंखों के नीचे काफी सूजन और रैडनेस नजर आ रही है। अब इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने खुद पर ही गुस्सा जाहिर किया है और बताया है कि अब मेकअप भी उनकी आंखों को ठीक नहीं दिखा पाएगा। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने डार्क सर्कल की वजह से बहुत ट्रोल होती थी। इसलिए मैंने अंडर आई फिलर करवा लिए और अब मेरा चेहरा बिगड़ गया है। मेरी आंखों के नीचे का हिस्सा अलग-अलग नजर आ रहा है। अब मेकअप भी मेरी अंडर आई को ठीक नहीं दिखा पाएगा। मैंने अपने साथ ऐसा क्यों किया?’
आपको बता दें, अंडर आई फिलर करवाने से पहले उर्फी जावेद ने लिप फिलर भी करवाए थे। उसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर की थी। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने फिर से अपनी एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई, जिसमें उनके होंठ काफी अलग नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि लिप फिलर करवाने के बाद उनके होठों पर भी सूजन आ गई है।