शादी के बाद अक्सर लड़कियां मोटी हो जाती है पर फिल्म अभिनेत्रियां इस मामले में थोड़ा अलग है। अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहने वाली बॉलीवुड स्टार्स शादी के बाद भी उतनी ही आकर्षक बानी रहती है जितनी वो पहले होती है। जैसे आप करीना कपूर और शिल्पा शेट्टी को देखकर अंदाजा लगा सकते है की शादी के बाद आने वाले बदलाव इन एक्ट्रेस के ऊपर कोई असर नहीं डाल पाया पर एक अभिनेत्री है जिन्हे शादी के बाद नए फिगर में देखकर लोग हैरान है।
हम बात कर रहे है बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीती ज़िंटा के बारे में जिन्होंने हाल ही में इसी साल शादी की है। पिछले दिनों जब वो मुंबई वापस आयी तब उन्हें देखर लोग चौंक गए क्योंकि प्रीति पहले से काफी मोटी दिखाई दे रही थी। उनकी तस्वीरें लगता है शादी के बाद वजन बढ़ गया है प्रिटी ज़िंटा का, बर्थडे पर कुछ इस अंदाज में नजर आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा।
प्रिटी ज़िंटा ने अपना 42 बर्थडे अभी हाल ही में सेलिब्रेट किया। उनको एक्टर फरदीन खान के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। इस दौरान प्रिटी ज़िंटा ने फैशन डिज़ाइनर सुनील गोयल के ब्लू ड्रेस में दिखाई दी।
एक रेस्टोरेंट के बाहर प्रिटी ज़िंटा उम्मीद से कहीं ज्यादा मोटी नजर आ रही थी। शायद शादी के बाद उनका वजन बढ़ गया हो, वैसे ऐसा भी हो सकता है की ड्रेस या कैमरा का एंगल इस तरीके से हो कि वह वह ओवरवेट नजर आ रही थी।
बेमिसाल प्रीति जिंटा ने अपनी उम्र से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटीजन जीन गुडएनफ से शादी की थी। 29 फरवरी लॉस एंजेलिस में जर्मनी में सात फेरे लिए थे।
वहां पर चुपचाप से शादी रचाने के बाद और प्रीति ने अपने करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पर रखा था। 13 मई को रखी गई इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, महेश भूपति, लारा दत्ता, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत जैसे कई सेलेब्रिटीज मौजूद थे।