बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच काफी लंबे समय से तनातनी चल रही है। पहले कंगना ने जावेद अख्तर पर कई संगीन आरोप लगाए जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि बात कोर्ट तक पहुंच गई। दरअसल, विवाद बढ़ने के बाद जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस ठोका था। इस केस की प्रक्रिया अभी तक चल रही है।
आपको बता दें, मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर ने कोर्ट को बताया कि 2016 में उस रात को उनके और कंगना के बीच आखिर हुआ क्या था। जावेद ने ये बात मानी कि कंगना रनौत ने उनसे नहीं कहा था कि ऋतिक रोशन वाले विवाद में दखल दें। वो कंगना को नहीं जानते थे और राकेश रोशन उनके दोस्त हैं। साथ ही कंगना दोनों के एक कॉमन पर्सन के कहने पर उनके घर आई थीं। मगर कंगना को पता था कि उन्हें किस बारे में बात करने के लिए बुलाया गया है।
आपको याद दिला दें, कंगना रनौत ने 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जावेद अख्तर ने ऋतिक वाले मामले में उनको धमकाया था। कंगना बोलीं थी, ‘जावेद ने कहा, वे लोग (रोशन फैमिली) तुम्हें जेल भेज देंगे और बाद में तुम्हारे पास बर्बादी और आत्महत्या के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा। वो मुझ पर चिल्लाए। मैं कांप रही थी।’
इस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का मुकदमा किया था। जावेद अख्तर का कहना है कि कंगना ने इंटरव्यू में जो भी कहा वो झूठ है। वहीं, जब मंगलवार को कोर्ट में एक्ट्रेस के वकील ने जावेद अख्तर से पूछा कि कंगना ने डायरेक्टली या इनडायरेक्टली इस मामले में दखल देने के लिए कहा था? इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया, ‘नहीं। कंगना को मीटिंग का अजेंडा पता था कि मैंने उन्हें क्यों बुलाया है।’
जावेद अख्तर ने कहा, “मैं कंगना को पर्सनली नहीं जानता था, लेकिन ऋतिक और उनके पिता मेरे अच्छे जानकार हैं। कंगना को डॉक्टर अग्रवाल के ज़रिए बुलाया गया था, जिनके उनसे अच्छे संबंध थे। वही उन्हें बुलाकर मीटिंग करवा सकते थे।” जावेद अख्तर का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि कंगना और उनकी बहन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का बुजुर्ग सदस्य समझेंगी। ये सच है कि कंगना मेरी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थीं। वो अपनी बड़ी बहन रंगोली के साथ घर से चली गई थीं। ये कहना सच नहीं होगा कि विनम्रता से मिलने आने के बाद वो मेरी बातों से अपसेट थीं।