मेल फीमेल एक्टर्स की फीस डिस्पैरिटी को लेकर ये क्या कह गई तापसी पन्नू?, जानिए क्या है मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेल फीमेल एक्टर्स की फीस डिस्पैरिटी को लेकर ये क्या कह गई तापसी पन्नू?, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड में चल रही फीस डिस्पैरिटी पर अक्सर विवाद देखने को मिलता है। अब तक कई एक्ट्रेस इसके

बॉलीवुड में चल रही फीस डिस्पैरिटी पर अक्सर विवाद देखने को मिलता है। अब तक कई एक्ट्रेस इसके खिलाफ आवाज़ उठा चुकी है कि उतनी ही मेहनत करने के बावजूद उन्हें मेल स्टार्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है। लेकिन अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी बात रखी है और कई चौंकाने वाली बाते बताई है। 
1656918471 2eaa75d3 031e 474a 9706 77d6e18e96d7
अब तापसी पन्नू ने कहा है कि इसके लिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को दोष दिया जाना गलत है। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि पुरुष और महिला प्रधान फिल्मों में अंतर होता है। तापसी ने कहा है कि जहां फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के लिए लोग रिव्यूज का इंतजार करते हैं, वहीं मेल एक्टर्स की फिल्मों की अडवांस बुकिंग हो जाती है।
1656918486 487038d0794e2bfd6eea2a4d966f5891
तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों ‘बदला’ और ‘पिंक’ की सफलता पर भी चर्चा की और कहा कि इन फिल्मों की ओपनिंग ‘बेहद एवरेज’ थी। तापसी ने कहा कि अगर किसी फिल्म की बड़ी ओपनिंग चाहिए तो उसके लिए जरूरी होता है कि उससे कोई बड़ा हीरो जुड़ा हुआ हो। इसके अलावा तापसी ने यह भी कहा कि अगर किसी फिल्म से बड़ा फिल्ममेकर जुड़ा होता है तो उससे भी उसके बिजनस पर फर्क पड़ता है।
1656918502 taapsee pannu about her dating status with useless boyfriends
तापसी पन्नू ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि प्रड्यूसर्स फीमेल एक्ट्रेस को पैसा नहीं देना चाहते। इसलिए फिल्म इंडस्ट्री को इस समस्या के लिए दोष देना बंद कीजिए। यह समस्या वहां से शुरू होती है जहां वीमेन सेंट्रिक फिल्मों को देखने के लिए लोग ही नहीं आते हैं। लोग अडवांस बुकिंग करने के बजाय इन फिल्मों के रिव्यूज का इंतजार करते रहते हैं। वहीं जब मेल ड्रिवेन फिल्म की बात आती है तो उनकी अडवांस बुकिंग बहुत हाई होती है जो वीमेन सेंट्रिक फिल्मों के पूरे वीकेंड की कमाई के बराबर होती है।’
1656918515 untiled 2022 01 13t193057.946
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी अब अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा तापसी इंडियन क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक ‘शाबाश मिथु’ में भी नजर आने वाली हैं जो 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा तापसी को फिल्म ‘डंकी’ में भी कास्ट किया गया है जिसे 22 दिसंबर 2023 को रिलीज किए जाने का प्लान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।