बॉलीवुड में चल रही फीस डिस्पैरिटी पर अक्सर विवाद देखने को मिलता है। अब तक कई एक्ट्रेस इसके खिलाफ आवाज़ उठा चुकी है कि उतनी ही मेहनत करने के बावजूद उन्हें मेल स्टार्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है। लेकिन अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी बात रखी है और कई चौंकाने वाली बाते बताई है।
अब तापसी पन्नू ने कहा है कि इसके लिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को दोष दिया जाना गलत है। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि पुरुष और महिला प्रधान फिल्मों में अंतर होता है। तापसी ने कहा है कि जहां फीमेल सेंट्रिक फिल्मों के लिए लोग रिव्यूज का इंतजार करते हैं, वहीं मेल एक्टर्स की फिल्मों की अडवांस बुकिंग हो जाती है।
तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों ‘बदला’ और ‘पिंक’ की सफलता पर भी चर्चा की और कहा कि इन फिल्मों की ओपनिंग ‘बेहद एवरेज’ थी। तापसी ने कहा कि अगर किसी फिल्म की बड़ी ओपनिंग चाहिए तो उसके लिए जरूरी होता है कि उससे कोई बड़ा हीरो जुड़ा हुआ हो। इसके अलावा तापसी ने यह भी कहा कि अगर किसी फिल्म से बड़ा फिल्ममेकर जुड़ा होता है तो उससे भी उसके बिजनस पर फर्क पड़ता है।
तापसी पन्नू ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि प्रड्यूसर्स फीमेल एक्ट्रेस को पैसा नहीं देना चाहते। इसलिए फिल्म इंडस्ट्री को इस समस्या के लिए दोष देना बंद कीजिए। यह समस्या वहां से शुरू होती है जहां वीमेन सेंट्रिक फिल्मों को देखने के लिए लोग ही नहीं आते हैं। लोग अडवांस बुकिंग करने के बजाय इन फिल्मों के रिव्यूज का इंतजार करते रहते हैं। वहीं जब मेल ड्रिवेन फिल्म की बात आती है तो उनकी अडवांस बुकिंग बहुत हाई होती है जो वीमेन सेंट्रिक फिल्मों के पूरे वीकेंड की कमाई के बराबर होती है।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी अब अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा तापसी इंडियन क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक ‘शाबाश मिथु’ में भी नजर आने वाली हैं जो 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा तापसी को फिल्म ‘डंकी’ में भी कास्ट किया गया है जिसे 22 दिसंबर 2023 को रिलीज किए जाने का प्लान है।