टीवी एक्ट्रेस को लेकर क्या बोली Shivangi Joshi? 'फिल्म मेकर्स को टीवी एक्टर्स को कम नहीं आंकना चाहिए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्ट्रेस को लेकर क्या बोली Shivangi Joshi? ‘फिल्म मेकर्स को टीवी एक्टर्स को कम नहीं आंकना चाहिए’

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपने नए सीरियल बरसातें को लेकर काफी सुखिया बटोर रही

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपने नए शो बरसातों के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। शिवांगी की गिनती टीवी की पॉपुलर और हाई रेटेड एक्ट्रेस में गिना जाता हैं। इनकी एक्टिंग को लोग जितना सरहाता हैं उतना ही ये अपने लुक और पॉपुलैरिटी के लिए भी फेमस हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शिवांगी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों पर बात की। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ या लिंक-अप रुमर्स पर बात करना पसंद नहीं है। 
पर्सनल लाइफ को लेकर बात करना नहीं हैं पसंद 
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी जोशी ने कहा, ”पिछले 10 सालों में मैंने कभी भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं की है और मैं सिर्फ अपने काम के बारे में ही बात करना पसंद करती हूं. मैं उन चीजों के बारे में बात करने में विश्वास नहीं रखता जो आपके प्रोफेशन से जुड़ी ना हों.” साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा,  ‘बालिका वधू 2’ करने के बाद उन्हें कुछ वेब शो ऑफर हुए थे लेकिन उन्होंने एक टीवी शो करना ज्यादा पसंद किया। 
फिल्म मेकर्स को टीवी एक्टर्स को कम नहीं आंकना चाहिए 
1687509071 354780319 1320329072248563 5629393795703519504 n
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिवांगी कहती हैं, “हर एक्टर कई  तरह से रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहता है. लेकिन, दुख की बात है कि टीवी एक्टर्स को अक्सर फिल्म मेकर्स द्वारा आंका जाता है. उनके पास टीवी एक्टर्स के बारे में एक अलग ही धारणा है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा कर सकते हैं.” शिवांगी के मुताबिक टीवी आर्टिस्ट ज्यादा विजिबल और एक्सपीरियंस हैं.  अगर उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया जाए, तो वे किसी अन्य माध्यम में भी अच्छा परफॉर्म करेंगे. सनाया ईरानी, ​​​​बरुन सोबती वेब शो में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि सभी के लिए अवसर बेहतर होंगे.”
फैशन के साथ भी एक्सपेरिमेंट करने का लेती हैं मज़ा 
1687509017 untitled project (8)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पांच साल तक नायरा का रोल प्ले करने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी ने कहा कि फैशन की समझ के मामले में वह काफी आगे बढ़ चुकी हैं. जिसमे वह कहती हैं, ”जब मैंने नायरा का किरदार निभाया था, तब मैं छोटी थी और स्टाइल और फैशन के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी. उन पांच वर्षों के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा और अब मैं ग्लैमर के बारे में बहुत कुछ समझती हूं और मुझे फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने में मजा आता है.”
वर्क फ्रंट 

इन दिनों शिवांगी अपनी लाइफ में एक नए कदम की ओर निकली हैं जल्द ही एक्ट्रेस कुशाल टंडन के साथ अपने अपकमिंग शो ‘बरसातें’ में नज़र आने वाली जिसके अब तक सोनी टीवी द्वारा 2 प्रोमोज़ भी दिखाए जा चुके हैं। बता दे कि लोगो को शिवांगी का ये लुक बेहद पसंद आ रहा हैं साथ ही उनके फैंस फिर से एक्ट्रेस को टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।