Farah Khan की पार्टी में ऐसा क्या कर छा गयी Sania Mirza की बहन Anam Mirza, तस्वीरें देख हो जाएंगे पागल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Farah Khan की पार्टी में ऐसा क्या कर छा गयी Sania Mirza की बहन Anam Mirza, तस्वीरें देख हो जाएंगे पागल!

सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम मिर्ज़ा भले ही लाइमलाइट की नज़रो से दूर रहती हो लेकिन उनकी सुंदरता

‘बिग बॉस16’ कम्पलीट कर फराह खान द्वारा रखी गयी कंटेस्टेंट के लिए ग्रैंड पार्टी में बिग बॉस16 का मोस्टली हर एक कंटेस्टेंट एन्जॉय करने के लिए पार्टी में पहुंचा। और न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां पार्टी में अपनी शिरकत देती नज़र आयी। लेकिन पार्टी में आयी एक शख्स ने पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ली, जिसमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा नज़र आयी। 
1676448645 untitled project (8)
बता दे कि सोशल मीडिया पर इन दोनों सिस्टर्स की तस्वीरें काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। लेकिन फराह खान की इस ग्रैंड पार्टी में अनम मिर्जा ने पूरी लाइमलाइट बटोर ली इस दौरान अनम इतनी प्यारी लग रही थी कि सबका ध्यान बस उनकी ही ओर था। 

फराह की पार्टी में अनम मिर्जा ने ब्लू कलर की ड्रेस केरी की थी। जिसकी कुछ झलकियां पार्टी में आये सेलेब्रिटीज़ की शेयर की गयी तस्वीरो में देखने को मिला। अनम ने हुमा कुरैशी समेत अन्य मेहमानों के साथ खूब मस्ती की और कई पार्टी मोमेंटस को शेयर किया। 
1676448059 318699085 1206892066901474 5927128148861497073 n
भले ही सानिया मिर्ज़ा की सिस्टर अनम मिर्ज़ा ग्लैम लाइट की दुनिया से दूर रहती हैं लेकिन अनम अपने सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहती हैं। अनम आये दिन अपनी ज़िन्दगी से जुडी कई तस्वीरें और वीडियोस को शेयर करती रहती हैं और बाय प्रोफेशन अनम एक फैशन इंफ्लुएंसर हैं, जो लोगों को फैशन टिप्स देती हैं। इसके अलावा वह फैशन से जुड़े ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं।
1676448053 306960720 147533901304552 3052841646626353875 n
इस बारे में शायद ही बहुत काम लोग जानते होंगे की अनम ने दो शादियां रचाई हैं जिसमे उनकी पहली शादी हैदराबाद के एक बिजनेसमैन अकबर रशीद से हुई थी जिसके बाद कुछ आपसी मतभेदों के चलते दोनों का तलाक हो गया था, इसके बाद अनम ने ज़िन्दगी में आगे बढ़ते हुए साल 2019 में इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद असदुद्दीन से शादी की थी जिसके बाद इन दोनों की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं दोनों अब माता-पिता भी बन चुके हैं, जिसकी घोषणा खुद अनम मिर्ज़ा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये सबको की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।