RRR के ‘नाटु-नाटु’ को लेकर क्या बोले Ram Charan, ऑस्कर और ओलम्पिक को लेकर कही ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RRR के ‘नाटु-नाटु’ को लेकर क्या बोले Ram Charan, ऑस्कर और ओलम्पिक को लेकर कही ये बड़ी बात

साल के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर में फिल्म RRR के’नाटु-नाटु’ सॉन्ग के नोमिनेशन को लेकर फिल्म एक्टर राम

फिल्मी जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड यानी ऑस्कर 2023 की घडी अब कुछ ही वक्त में आने को हैं जब फिल्मी एक्टर्स को उनके काम के लिए इस अवार्ड से सराहा जायेगा। पूरी दुनिया की नज़रे अब बस साल के सबसे बड़े अवार्ड शो 95 वें ऑस्कर पुरस्कारों पर टिकी हुई हैं। बता दे कि आने वाली 12 मार्च को इसकी घोषणा की जाएगी। 
1678433093 untitled project (1)
ऐसे में भारत की ओर से फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटु-नाटु’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है जोकि भारत के लिए बेहद गौरव की बात हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर राजामौली से लेकर एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर और संगीतकार एमएम कीरावनी अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पहोच चुके है। अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के बारे एक्टर रामचरण ने अमेरिकी प्रेस से बात करते हुए कहा कि भारत के लिए ये ऑस्कर जीतना किसी ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने जैसा ही है। 
ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने जैसा होगा ऑस्कर जीतना

टॉक ईज़ी पोडकास्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में राम चरण कहते हैं अपनी फिल्म आरआरआर के ऐतिहासिक ऑस्कर नामांकन के बारे में बात करते हुए नज़र आये। जिस विषय में उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं बता सकता कि ये अवॉर्ड हमारे लिए क्या है. मैं जिन लोगों के बारे में बात कर रहा हूं, उन्हें भी नहीं पता कि ये हमारे देश के लिए क्या करेगा. आप समझ नहीं सकते कि अवॉर्ड वाला दिन हमारे लिए कितना इमोशन होने वाला है मेरा पापा वहां इंतजार कर रहे हैं. मेरे यूएस आने से पहले वो बहुत इमोशनल थे कि मैं यहां आ रहा था. उन्होंने 154 फिल्में की हैं और 42 साल से काम कर रहे हैं, वो 80 के दशक में ऑस्कर में गए थे और वहां उन्होंने अपनी प्रजेंस दी थी. वो ये समझते हैं कि ये कितनी बड़ी उपलब्धि है.”
पूरे देश की शुभकामनाएं हैं साथ 
1678433185 ea oscars dolby theatre
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राम चरण ने कहा, “आज हमें नॉमिनेट किया गया है और हम इंतजार कर रहे हैं. मेरे पिता ने मुझे बताया कि यंग एक्टर्स के लिए ये किजना कीमती है. मैं अपने करियर के शुरुआत में ये वैल्यू नहीं समझ पाया था, लेकिन अब मुझे पता चलता है और मुझे विश्वास है कि सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि हर भारतवासी इसके लिए प्रार्थना कर रहा है. ये भारते के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने जैसा है, मैं भले ही दौड़ नहीं रहा हूं, लेकिन महसूस कर रहा हूं जब एक खिलाड़ी उस मेडल को हासिल करता है. ऑस्कर हमारे लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल की तरह है”। 
12 मार्च को होगी ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा
1678433157 94thoscars wideshot dolby
इन सभी बातो के साथ आपको बताते चले कि रविवार यानि 12 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा की जाएगी। जिसमे फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटु नाटु’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस गाने का मुकाबला रिहाना के ‘ब्लैक पैंथर’ से ‘लिफ्ट मी अप: वकंडा फॉरएवर, ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स के ‘दिस इज़ ए लाइफ’, टेल इट लाइक ए वुमन के ‘अपलॉज़’ और लेडी गागाज़ के गाने ‘होल्ड माय हैंड’ से हो रहा हैं। 95 वें ऑस्कर में नाटु-नाटु गाने के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ऑस्कर भी इस साल के ऑस्कर मंच पर राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ एक शानदार लाइव परफॉर्मेंस देंते दिखाई देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।