बॉलीवुड मे चल रहे नेपोटिज्म पर ये क्या कह गए राजकुमार राव?, साउथ फिल्मो के हिट होने का भी बताया कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड मे चल रहे नेपोटिज्म पर ये क्या कह गए राजकुमार राव?, साउथ फिल्मो के हिट होने का भी बताया कारण

राजकुमार राव बॉलीवुड मे आज एक ख़ास मुकाम हासिल कर चुके है। ऐसे में अब उन्होंने बॉलीवुड को

राजकुमार राव बॉलीवुड मे कमाल कर रहे ही। उनकी एक्टिंग की हर तरफ बस तारीफे होती है। वो अब तक कई सुपरहिट फिल्मे देकर वर्सटाइल एक्टर्स की लिस्ट मे शुमार हो चुके है। वो छोटे बजट की फिल्मो को भी हिट बना देते है। राजकुमार राव बॉलीवुड मे आज एक ख़ास मुकाम हासिल कर चुके है। ऐसे में अब उन्होंने बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा शॉकिंग बयान दिया है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की काली सच्चाई बता दी है। 
1657094793 raj kumar rao
हाल ही में राजकुमार राव ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के बारे में कहा है कि यह ‘हमेशा रहेगा’। राजकुमार ने कहा, ‘नेपोटिज्म हमेशा रहेगा, लेकिन अब कई मौके भी हैं। मेरे पास ऐसे दोस्त हैं जो मेरे साथ पढ़ते थे लेकिन अब पहचान हासिल कर रहे हैं, ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए धन्यवाद। जयदीप अहलावत की तरह जिन्होंने पाताल लोक में बोहोत बढ़िया किया। साथ ही स्कैम 1992 में प्रतीक गांधी ने अच्छा काम किया है। नेपोटिज्म होगा, लेकिन आपका काम और टैलेंट बोलेंगे।’ 
1657094809 rajkummar rao birthday
एक्टर ने आगे कहा, ‘मैंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है कि साउथ की फिल्में अच्छा क्यों कर रही हैं, शायद इसलिए कि वे अच्छी फिल्में हैं, कड़ी मेहनत दिखाती हैं। लेकिन मेरा मानना है कि सिनेमा कई चीजों से गुजरता है। एक समय हम स्विट्जरलैंड में गाने की शूटिंग कर रहे थे, फिर हमने छोटे शहरों की कहानियां सुनाना शुरू किया और अब यह जीवन से बड़े सिनेमा का समय है जो साउथ कर रहे है।’
1657094828 rao 1
वो आगे बोले- लेकिन, एक एक्टर के रूप में मैं ऐसी फिल्में करता हूं, जिन पर मुझे गर्व हो। जरूरी नहीं कि कुछ ऐसा हो जो काम कर रहा हो। जब तक मेरे निर्माता पैसे नहीं खोते, मैं कहानियां सुनाता रह सकता हूं। मैं ऐसी फिल्में करूंगा जिन पर मुझे गर्व होगा। मैं नहीं चाहता एक झुंड का हिस्सा बनने के लिए। ठीक है अगर मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये नहीं कमाती हैं।
1657094838 screenshot 20190420 220811 01 01
राजकुमार जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट: द फर्स्ट केस’ में नजर आएंगे। राजकुमार हिट के अलावा कई फिल्मों में नजर आएंगे। वह जान्हवी कपूर के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग कर रहे हैं। राजकुमार ‘भीड़’, ‘सेकेंड इनिंग्स’ और ‘स्वागत है’ का भी हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।