अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बंदा’ को लेकर क्या बोले Manoj Bajpayee? 'नहीं होगा फिल्म का विरोध, मेरा पक्का विश्वास है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बंदा’ को लेकर क्या बोले Manoj Bajpayee? ‘नहीं होगा फिल्म का विरोध, मेरा पक्का विश्वास है

जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म बंदा से सबको मनोरंजित करने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी ने फिल्म को लेकर

बॉलीवुड लोक प्रतिष्ठित एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘बंदा’ जी5 पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। सिर्फ एक बंदा काफी है कहते हुए इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया हैं जोकि खुद में काफी अनूठा दिखाई पड रहा हैं। अपनी फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान पूरे भारतवर्ष के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते समय मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें विश्वास है, उनकी फिल्म का विरोध नहीं होगा। उनके इन शब्दों में जितनी जान और अटूट विश्वास दिखा उससे तो यही कहा जा सकता हैं कि एक्टर अपनी फिल्म को लेकर काफी ज़्यादा स्यूर हैं। 
1683614000 344001169 908945947080162 8299008827917304885 n
इसके बाद मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं कि “मुझे लगता नहीं है विरोध होगा. मेरा पक्का विश्वास है. हर कोई हर किसी के घर में औरतें हैं, लडकियां हैं, बच्चे हैं. हर कोई जानता है ये मामला कितना गंभीर है. मैं मानता हूं कि हर कोई ये फिल्म देखना चाहेगा और लोगों को दिखाना चाहेगा. हम किसी पर कोई आरोप नहीं लहा रहे हैं. कोई आक्षेप नहीं लगा रहे हैं. हमने अपने दिमाग में कहानी तो सोची नहीं है. ये ऐसी कहानी है जो सच में हुई है.”

जानिए क्या है मनोज बाजपेयी का कहना
1683614017 342550217 1800885583659494 8455513385955181752 n
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि “ये ऐसी घटना है, जो सच में हुई है. इस मामले में सजा भी हुई है. ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे हमने अपने मन से दिखाया है. अपने मन से हमने कुछ अलग दिखाया नहीं है. कहानी सामने थी. हम उसे एक फिल्म के जरिए लोगों के सामने लेकर आए.”
एक्टर ने फैंस से की ये खास अपील
1683625743 344754966 753401933097876 4382332785281384670 n
इस दौरान अपने फैंस को अपील करते हुए और उन पर अपना विशवास जताते हुए ‘बंदा’ एक्टर बोलते हैं कि “ये सिर्फ एक कहानी नहीं है ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. आप खुद देखिए, अपने परिवार को दिखाइए और खास कर अपने बच्चे और बच्चियों को दिखाइए. क्योंकि ये जानना जरुरी है कि खतरा कहीं से भी आ सकता है.” 

साथ ही आपको बता दें, मनोज बाजपेयी की फिल्म बंदा 23 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्टर एडवोकेट पीसी सोलंकी का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं और अपने द्वारा निभाई गई एक और भूमिका से आपका मनोरंजन करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।