ब्यूटी के ओबसेशन मे ये क्या कह गई किम कर्दाशियां, जवान दिखने के लिए हर रोज़ पॉटी खाने तक को है तैयार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्यूटी के ओबसेशन मे ये क्या कह गई किम कर्दाशियां, जवान दिखने के लिए हर रोज़ पॉटी खाने तक को है तैयार!

किम कर्दाशियां की बोल्ड तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। किम सोशल मीडिया पर एक्टिव

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां अपने लुक्स और अपने फैशन के चलते सुर्खियों मे रहती है। उनकी कंट्रोवर्सिअल लाइफ की तरह उनकी स्टेटमेंट्स भी अक्सर कंट्रोवर्सिअल ही रहते है। आपको बता दे, किम इस वक़्त 41 साल की है और उनके 4 बच्चे है। लेकिन उनकी ख़ूबसूरती देखकर अब भी कोई भी उनपर फ़िदा हो जायेगा। उनका स्टाइलिश अंदाज़, खूबसूरत चेहरा और स्लिम ट्रिम बॉडी देख उनकी उम्र का अंदाज़ा लगा पाना नामुमकिन है। 
1654333554 124421875 kimkreu3
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो अपने लुक्स को लेकर कुछ डरी हुई है। उन्हें अपनी ब्यूटी और ऐज की चिंता सता रही है। आपको बता दे, किम कर्दाशियां की बोल्ड तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। किम सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। किम यूं तो बेहद फिट और टोन्ड फिजीक मेनटेन करती हैं लेकिन 4 बच्चों की मां बन चुकीं किम कर्दाशियां ने कहा है कि वह यंग दिखने के लिए पॉटी तक खाने को तैयार हैं।
1654333453 284986868 435799581718575 887513084930299084 n
एक रिपोर्ट के मुताबिक किम ने कहा, ‘अगर आप मुझसे कहें कि मैं हमेशा जवान दिखूंगी लेकिन इसके लिए मुझे रोज पॉटी खानी पड़ेगी। तो शायद मैं खा भी लूंगी।’ किम का ये बयान सुनने के बाद उनके कई फैंस भी हैरान नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिट और यंग दिखने के लिए काफी डेस्परेट रहने वाली किम कर्दाशियां ने अपने इस बयान से लोग को सरप्राइज कर दिया है। 
1654333464 285526245 513674393840651 1922965253737388953 n
अब किम के इस बयान के बाद हर तरफ चर्चे हो रहे है। सोशल मीडिया पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने किम को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘मुझे उसका ये बयान सुनकर ऐसा क्यों लग रहा है कि वह पहले ही ऐसा कर चुकी है।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये तो दिमागी मरीज है।’ एक शख्स ने कमेंट किया- छी, उसने ऐसा क्यों बोला?
1654333513 284068479 1030470247579093 2217022649171515268 n
बता दें कि किम की पर्सनल लाइफ भी कंट्रोवर्सी मे घिरी रहती है। उनकी 7 साल पहले केन से शादी हुई थी लेकिन फिर साल 2021 में उन्होंने तलाक की अर्जी डाल दी। हालांकि कस्टडी बैटल अभी तक जारी है लेकिन मार्च 2022 में उन्हें लीगली सिंगल डिक्लेयर कर दिया गया। फिलहाल वह कॉमेडियन पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।