एक फिल्म के 50 करोड़ लेने पर क्या बोले Kartik Aaryan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक फिल्म के 50 करोड़ लेने पर क्या बोले Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन ने 50 करोड़ की फीस पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

karthik 2

हाल ही में खबरें उड़ीं कि कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

karthik 3

सोशल मीडिया पर लगातार ये चर्चा चल रही है कि क्या वाकई कार्तिक एक फिल्म के लिए इतनी बड़ी रकम लेते हैं।

karthik 4

मीडिया से बातचीत में कार्तिक ने पहली बार इस अफवाह पर खुलकर बात की है।

karthik 5

एक्टर ने कहा “क्या मैं इकलौता एक्टर हूं, जिसे इतनी फीस मिल रही है, बाकी के बारे में कोई क्यों नहीं लिखता”।

𝕶𝖆𝖗𝖙𝖎𝖐 𝕬𝖆𝖗𝖞𝖆𝖓 🖤♣♣♣♣♣

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये खबरें उनकी पब्लिसिटी टीम फैला रही है, तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया।

KARTIK AARYAN 19no24

इसके साथ ही कर्तिक ने कहा “मेरे पास कोई प्रवक्ता नहीं है, न कोई अंकल, बहन या गर्लफ्रेंड जो मेरी तारीफें उड़ाए।”

𝕂𝕒𝕣𝕥𝕚𝕜 𝔸𝕒𝕣𝕪𝕒𝕟 🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤

“मुझे खुद को साबित करने की कोई ज़रूरत नहीं है, ये बातें कहीं और से आ रही हैं।”

KARTIK AARYAN 18oc24

“कुछ लोग इस बात से परेशान हैं कि कोई मेहनत से सफल हो रहा है। इसलिए अफवाहें उड़ाते हैं।”

𝙆𝘼𝙍𝙏𝙄𝙆 𝘼𝘼𝙍𝙔𝘼𝙉

कार्तिक इन दिनों अनुराग बसु की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म में बिज़ी हैं, जिसमें श्रीलीला उनके साथ नजर आएंगी।

3f53e702 ba74 42ee 8d6f 5421bfade3bd

इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने चुका है और ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।