ओटीटी प्लेटफॉर्म
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ खासा सुर्खियों
में बना हुआ है । हर बार की तरह इस बार भी इस
शो को काफी ऑडियंस देख रही है । शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर
सिंह आए जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस शो को लेकर आए दिन कुछ
न कुछ अपडेट्स आती रहती है । हाल ही में एक और शॉकिंग खबर सामने आ रही है ।
करण जौहर का चैट शो
कॉफी विद करण लोगों के बीच काफी पॉपुलर है । करण जौहर को यूं तो इस इंडस्ट्री में कई लोग पसंद करते है , लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान करण जौहर से
नाराज हो गई है । सबको यहीं जानना है कि आखिर सारा अली खान करण जौहर से नाराज क्यों
हो गई है ? दरअसल हाल ही में करण जोहर ने सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप को लेकर जो खुलासा किया , उसके बाद से ही सारा का करण के ऊपर पारा चढ़ गया है ।
करण जौहर ने अपने
शो के प्रमोशल वीडियो में कहा कि उनका शो कई बॉलीवुड लव स्टोरीज को सामने लाया है ,
जिनमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव स्टोरी भी शामिल है । बस फिर क्या था
। करण की इसी बात से सारा उनसे काफी खफा हो गई । माना जा रहा है कि करण की यह हरकत
सारा को बिलकुल भी पसंद नहीं आई । रिपोर्ट की मानें तो , सारा अली खान चाहती है कि
इस वक्त लोग उनके एक्टिंग और करियर पर बात करें , न कि उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट
करें ।
सारा अली खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करने में दिलचस्पी नहीं
रखती है । सारा इन दिनों अपने करियर पर काफी मेहनत कर रही है । सारा का मानना है
कि जिस तरह से करण ने उनके और कार्तिक के बारे में पब्लिकली बोल दिया , उससे लोगों
को उनकी निजी जिदंगी के बारे में बोलने का मौका मिल जाएगा और ऐसे में सबका फोकस
उनके काम से हटकर उनकी पसर्नल लाइफ पर आ जाएगा।
सारा अली खान के
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो सारा विक्रांत मेसी के साथ फिल्म ‘गैसलाइट’ मे नजर
आएगी । इसके साथ ही सारा बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘लुका छुपी 2’ में भी
नजर आने वाली है ।