बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस अभी-अभी मां बनी हैं। ऐसे में गौहर इस वक़्त अपना सारा समय अपने बेटे को दे रही हैं। हालांकि गौहर ने अब तक अपने बेटे का फेस तो रिवील नहीं किया हैं। लेकिन मां बनने के बाद गौहर खान की हालत कैसी हो गयी इस बात का एक्ट्रेस जिक्र करती हुई दिखी हैं। जहां तस्वीर शेयर कर गौहर आपने हाल बताती हुई नजर आई हैं।
दरअसल मां बनने के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपना अनुभव भी साझा किया है। इस फोटो में गौहर बिना मेकअप के नजर आ रही है। उनके चेहरे पर मां बनने का नूर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही अपनी इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए एक बड़ा सा कैप्शन भी लिख रहा हैं। जहां कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा ही की- तो अब रात के 12 बज चुके हैं, एक नई मॉम के रूप में मेरे पहले मदर्स डे का 1 दिन बीत चुका है।
हर चीज और हर किसी के लिए जिन्होंने इसे मेरे लिए इतना खास बनाया। बस अपने बच्चे को गोद में लेना ही अल्लाह की ओर से मेरा सबसे अच्छा तोहफा है। अल्लाहुम्मा बारिक फ़िही। हर साल मैंने उन सभी माताओं के लिए एक पोस्ट लिखी, जिन्होंने मेरे जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन मेरे लिए 2023 मदर्स डे की सबसे खास बात यह थी कि मेरी मां ने मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं।
बता दे की गौहर खान ने खुद अपने बेटे के होने की खबर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी। जहां यह खबर सुनकर गौहर और उनके पति जैद को फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं भी दी थी।
बता दे की निकाह के बाद से गैहर ने परदे से दुरी बन ली हैं। जहां एक्ट्रेस इस वक़्त अपना सारा समय अपने पति और अपने परिवार को दे रही हैं। इसी के साथ गौहर इन दिनों अपने मदरहुड को भी एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं।