मां बनने के बाद Gauahar Khan ने खुद के साथ यह क्या कर लिया, देर रात एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां बनने के बाद Gauahar Khan ने खुद के साथ यह क्या कर लिया, देर रात एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस अभी-अभी मां बनी हैं। ऐसे में गौहर इस वक़्त अपना सारा समय अपने बेटे को दे रही हैं। हालांकि गौहर ने अब तक अपने बेटे का फेस तो रिवील नहीं किया हैं। लेकिन मां बनने के बाद गौहर खान की हालत कैसी हो गयी इस बात का एक्ट्रेस जिक्र करती हुई दिखी हैं। जहां तस्वीर शेयर कर गौहर आपने हाल बताती हुई नजर आई हैं। 
1684223242 344812716 1887403351635207 359640872604191431 n
दरअसल मां बनने के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपना अनुभव भी साझा किया है। इस फोटो में गौहर बिना मेकअप के नजर आ रही है। उनके चेहरे पर मां बनने का नूर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। साथ ही अपनी इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए एक बड़ा सा कैप्शन भी लिख रहा हैं। जहां कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा ही की- तो अब रात के 12 बज चुके हैं, एक नई मॉम के रूप में मेरे पहले मदर्स डे का 1 दिन बीत चुका है।

हर चीज और हर किसी के लिए जिन्होंने इसे मेरे लिए इतना खास बनाया। बस अपने बच्चे को गोद में लेना ही अल्लाह की ओर से मेरा सबसे अच्छा तोहफा है। अल्लाहुम्मा बारिक फ़िही। हर साल मैंने उन सभी माताओं के लिए एक पोस्ट लिखी, जिन्होंने मेरे जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन मेरे लिए 2023 मदर्स डे की सबसे खास बात यह थी कि मेरी मां ने मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं।
1684223292 345210697 1399402220961049 6259466643250960150 n
बता दे की गौहर खान ने खुद अपने बेटे के होने की खबर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी। जहां यह खबर सुनकर गौहर और उनके पति जैद को फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं भी दी थी। 
1684223305 344367807 260393323035665 171205762436556471 n
बता दे की निकाह के बाद से गैहर ने परदे से दुरी बन ली हैं। जहां एक्ट्रेस इस वक़्त अपना सारा समय अपने पति और अपने परिवार को दे रही हैं। इसी के साथ गौहर इन दिनों अपने मदरहुड को भी एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।