रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट पर ये क्या बोल गई आलिया भट्ट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट पर ये क्या बोल गई आलिया भट्ट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आलिया भट्ट हाल ही अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म डार्लिंग्स के ट्रेलर लांच इवेंट पर पहुंची थी। कॉफी विद

बॉलीवुड के अतरंगी फैशन
किंग रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी।
रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरे पोस्ट की थी जिसमें वो न्यूड नजर आ रहे
है। फोटो वायरल होने के बाद बहुत से लोग रणवीर के बचाव में दिखे तो वहीं कुछ ट्रोल
करते नजर आए। आलिया भट्ट हाल ही अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म डार्लिंग्स के ट्रेलर
लांच इवेंट पर पहुंची थी। कॉफी विद करण 7 में हम सबने आलिया-रणवीर की दोस्ती देखी
है। आलिया से जब रणबीर के न्यूड फोटोशूट पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस बोली वो
रणवीर के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकती हैं।

1658750049 whatsapp image 2022 07 25 at 4.45.59 pm (1)

दोस्त हो तो आलिया जैसी-

आलिया भट्ट अपनी फिल्म
डार्लिंग्स के ट्रेलर लांच पर पंहुची थी। इस दौरान आलिया से रणवीर के फोटोशूट पर
सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि
मुझे अच्छा नहीं लगता कि मेरे फेवरिट
रणवीर सिंह के खिलाफ कुछ नेगेटिव कहा जाए। तो मैं इस सवाल को बर्दाश्त भी नहीं कर
सकती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। हम सब ही उनसे प्यार करते हैं। उन्होंने
हमें फिल्मों में बहुत कुछ दिया है तो हमें उन्हें सिर्फ प्यार देना
चाहिए।

1658750065 whatsapp image 2022 07 25 at 4.46.02 pm

आलिया आगे बोली मैं
रणवीर से
 बहुत प्यार करती हूं वो मेरे ही नहीं सभी के फेवरेट हैं उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हमें बहुत कुछ दिया है हमें उन्हें बस प्यार देना चाहिए आलिया का जवाब सुनने के बाद
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग आलिया की तारीफ करते हुए बस
एक ही बात बोल रहे हैं कि
दोस्त हो तो आलिया जैसी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर संग रोमांस करती आएंगी नजर-

1658750076 whatsapp image 2022 07 25 at 4.45.59 pm

आलिया भट्ट की डार्लिंग्स से
ना सिर्फ ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं बल्कि बॉलीवुड में प्रोड्यूसर के रुप में भी
डेब्यू कर रही है। आपको बता दें कि आलिया ने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है।फिल्म
5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह औऱ विजय
वर्मा भी नजर आएंगे। वहीं, आलिया जल्द ही रॉकी औऱ रानी की प्रेम कहानी में रणवीर
सिंह के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।