Shahrukh की फिल्म 'Jawan' से ये सारे सीन्स किये गए डिलीट? फैंस को अब Ott रिलीज़ का इंतज़ार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahrukh की फिल्म ‘Jawan’ से ये सारे सीन्स किये गए डिलीट? फैंस को अब Ott रिलीज़ का इंतज़ार

शाहरुख़ के फैंस जवान देखने के बाद इसके रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब एक

जवान फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे झंडे गाड़ चुकी है और बाकी फिल्मों के लिए नए रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है। ऐसे में अब कुछ लोगो का कहना है कि फिल्म के काफी सीन्स को फाइनल में कट करके दिखाया गया है। बता दें की शाहरुख़ की  फिल्म जवान का थिएटर में रनटाइम करीब 2 घंटे 45 मिनट का था। लोगो का कहना है की फिल्म की शूट काफी लम्बी हुई थी लेकिन फाइनल में फिल्म के कई सीन्स कट कर दिए गए हैं। जो कि अब ott पर शायद रिलीज़ किये जा सकते हैं। 

1694602587 jawan deleted scenes

शाहरुख़ के फैंस जवान देखने के बाद इसके रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब एक फोरम पर कई फैंस का कहना है कि फिल्म के कई सीन्स कट करके फाइनल में दिखाया है जो की रिलीज़ से पहले प्रीव्यू और टाइटल में दिखाए गए थे। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद मेकर्स ये डिलीटेड सीन्स ott पर रिलीज़ कर दें। साथ ही दर्शकों का मानना है कि अगर ये सारे सीन्स कट न किये जाए तो फिल्म कुल 4 घंटे की हो सकती है। 

1694602604 untitled project (1)

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई फिल्म ‘जवान’ का अब लोगों को इसकी OTT रिलीज़ का इंतज़ार है। जवान को रिलीज़ हुए लगभग 1 हफ्ता होने को है और दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों से कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं फिल्म के कुछ डिलीटेड सीन्स देखने के बाद अब दर्शकों को जवान के OTT रिलीज़ का इंतज़ार है। 

बता दें की फिल्म के डिलीटेड सीन्स में नयनतारा के कई सीन्स हैं जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर फैंस शेयर कर रहे हैं। 7 सितंबर को रिलीज़ हुई, एटली द्वारा निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर इंडिया में 350 करोड़  क्लब में शामिल होने की कगार पर है और अभी भी मजबूती से बनी हुई है।शाहरुख़ की फिल्म ने रिलीज होने के केवल एक हफ्ते के अंदर ही दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और हिंदी भाषा की फिल्मों के लिए नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोले में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।