इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Welcome 3, ये होंगे फिल्म के स्टारकास्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Welcome 3, ये होंगे फिल्म के स्टारकास्ट

बॉलीवुड में वैसे तो हर जॉनर की फिल्में पाई जाती हैं। जिनमें सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी सहित कई

बॉलीवुड में वैसे तो हर जॉनर की फिल्में पाई जाती हैं। जिनमें सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी सहित कई फिल्में शामिल हैं। अब इन्ही जॉनर की फिल्मों में से कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिन्होंने उस जॉनर में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। दरअसल हम ऐसी बातें इस लिए कर रहे हैं क्यों की परदे पर जल्द ही कॉमेडी का तड़का लगाने वाली फ्रेंचाइजी फिल्म ‘वेलकम 3’ दस्तक देने वाली हैं। जिसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट अब कर दी गयी हैं। 
1692177380 88412188
दरअसल फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर दिया है। ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरे पार्ट का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ होगा। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को क्रिसमस 2024 पर लाने का फैसला किया है। प्रोड्यूसर ने फिल्म ‘वेलकम’ को साल 2007 में क्रिसमस पर ही रिलीज किया था। 
 1692177390 f3onsiubsaaef5i
1692177399 annucement
बता दे की की मेकर्स ने फिल्म के डेट की अनाउंसमेंट के साथ-साथ फिल्म के टाइटल का भी ऐलान कर दिया हैं। जहां फिल्म के इस तीसरे क़िस्त का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ होने वाला हैं। वैसे तो फिल्म के नाम से ही फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग साउंड कर रहा हैं। हालांकि इस फिल्म से फैंस की काफी उमीदे जुडी हुई हैं। साथ ही फैंस इसके तीसरे पार्ट का लम्बे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 
1692177409 49b298a2 2b74 41da b348 18af1570ac6a medium
बात दे की इस फिल्म का दोनों ही पार्ट सुपर-डुपर हिट रहा था। साल 2007 में ‘वेलकम’ रिलीज हुई थी और साल 2015 में ‘वेलकम बैक’ रिलीज की गई थी। बताते चलें कि फिल्म ‘वेलकम 3’ की स्टारकास्ट को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस बार नहीं नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘वेलकम 3’ में इन दोनों स्टार्स की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी को लिया गया है। 
वहीं, ये भी खबर है कि फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी के अलावा सुनील शेट्टी और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। बता दे की फिल्म का दोनों ही पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी ऐसे में अब फिल्म का तीसरा पार्ट क्या कुछ नया लेकर आती हैं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।