Welcome 3 : फैंस का मनोरंजन करने फिर आ रहे हैं उदय और मजनू भाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Welcome 3 : फैंस का मनोरंजन करने फिर आ रहे हैं उदय और मजनू भाई

बॉलीवुड की प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी ‘वेलकम’ अपनी तीसरी किस्त के लिए तैयार है, जो कथित तौर पर अगले साल

साल 2007 में आई अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल की हिट फिल्म वेलकम लोगों को काफी पसंद आई थी और इसके बाद साल 2015 में फिल्म का सीक्वल वेलकम बैक रिलीज हुई। ये भी खासी हिट हुई थी। इसके बाद से ही फिल्म का तीसरा सीक्वल चर्चा में था। फैंस फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड थे। अब फिल्म के तीसरे सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। 
1640338297 film companion welcome lead image
खबरें हैं कि फिल्म के तीसरे सीक्वल Welcome 3 की शूटिंग अगले साल के दूसरे हाफ में शुरू होगी। एक करीबी सूत्र मुताबिक पिछली फिल्मों में से कुछ अपनी वापसी करेंगी, लेकिन निर्माता इस बार ‘बहुत बड़ी कास्ट’ करने की योजना बना रहे हैं। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला फिल्म को ‘बड़े पैमाने पर’ बनाना है, जबकि यह एक एक्शन-कॉमेडी होगी।’ ये खबर फैंस को काफी एक्साइट कर रही है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, निर्देशक अनीस बज्मी ने एक मजेदार पोस्ट के साथ वेलकम के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया। फिल्म को याद करते हुए, उन्होंने मजनू भाई की प्रसिद्ध कॉमिक पेंटिंग साझा की, जिसमें एक घोड़े के ऊपर एक गधा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं और यह पेंटिंग आज भी मीम्स में फेमस है, आपको आभारी महसूस कराता है जब आपने जो कुछ बनाया इतने सालों के बाद भी हंसी फैला रहा है। #14YearsOfWelcome.जिस दिन में ब्रश उठा हूं, हम दिन स्क्रिप्ट नई उठा।”
आपको बता दें कि वेलकम फ्रेंचाइजी की फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं। फिरोज नाडियाडवाला की ये फिल्म फ्रेंचाइजी अभी तक दो फिल्में बना चुकी है और दोनों ही लोगों को पसंद आई हैं। फिल्म के दूसरे सीक्वल के बाद से ही फैंस तीसरे पार्ट के लिए खासे रोमांचित हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार होंगे या नहीं, इसके बारे में तो आधिकारिक ऐलान के बाद ही पता चलेगा। बाकी फिल्म के लिए कुछ स्टार्स का नाम तो फाइनल कर दिया गया है। वैसे आप वेलकम 3 के लिए कितने एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।