'Welcome3' को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, मेकर्स ने उठाया नए टाइटल और थीम से पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Welcome3’ को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, मेकर्स ने उठाया नए टाइटल और थीम से पर्दा

अब वेलकम 3 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। साथ ही यह भी पता चला है कि

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जिनकी गिनती एवरग्रीन फिल्मों में होती है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम का नाम भी शामिल है। साल 2007 में रिलीज हुई इस कॉमेडी फिल्म को आज भी लोगों उतने इंटरेस्ट के साथ देखते है जैसे पहली बार देख रहे हो। वेलकम की सफलता को देखते हुए साल 2015 में इसका सीक्वल वेलकम बैक आया था, वही अब वेलकम 3 को लेकर बड़ा अपडेट आया है, साथ ही यह भी पता चला है कि फिल्म का टाइटल और थीम दोनों की बदले गए हैं।
1671264900 swqfw
दरअसल, हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म वेलकम के तीसरे पार्ट को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, “वेलकम 3 का नाम वेलकम टू द जंगल होगा। इस बार फिल्म उस पैमाने पर बनाई जाएगी जैसा आज तक बॉलीवुड में नहीं देखी गई।”
1671264748 j
फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म की कहानी को लेकर बात करते हुए बताया कि ‘वेलकम टू द जंगल’ में शानदार कॉमेडी और एंटरटेनमेंट होगा, लेकिन इसके साथ ही फिल्म में मिलिट्री एक्शन को भी दिखाया जाएगा। इसमें एक्शन बहुत ज्यादा होगा, जैसा अभी तक किसी फिल्म में देखा नहीं गया है। एक्शन सीन के लिए हम एक हेलीकॉप्टर यूज करने वाले हैं।’
1671265442 qf
वहीं फिल्म शूटिंग लोकेशन के बारे में उन्होंने आगे कहा, इस फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में होगी या फिर यूरोप के कुछ हिस्सों में की जाएगी। जहां पर घने जंगल हैं। हालांकि फिल्म को इतने बड़े स्केल पर बनाने के बावजूद इसकी स्क्रिप्ट और दूसरे सभी फैक्टर्स को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि इस बार वेलकम के तीसरे पार्ट में कॉमेंडी के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
1671264952 qdfcv
वेलकम में अक्षय कुमार और वेलकम बैक में जॉन अब्राहम के बाद अब दर्शकों को वेलकम टू द जंगल की स्टार कास्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अभी फिल्म के लीड एक्टर्स के नाम को लेकर कई जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला अपनी इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के लिए इस एक्टर पर दांव लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।