बिग बॉस 12: ‘सइयां और भइया को लेकर मजाक पर Dipika Kakar का रोमिल और सृष्टि पर फूटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 12: ‘सइयां और भइया को लेकर मजाक पर Dipika Kakar का रोमिल और सृष्टि पर फूटा गुस्सा

टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में ऐसा कम ही देखने को मिला है जब Dipika

टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में ऐसा कम ही देखने को मिला है जब Dipika Kakar का किसी पर गुस्सा फुटा हों और ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं हुआ है कि वो अपने आपे से बाहर हो गई हों लेकिन आज आने वाले एपिसोड में दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।

1537945737 Dips

रोमिल और सृष्टि ने उड़ाया Dipika Kakar का मजाक

Screenshot 1 34

आज के वीकेंड के वार में Dipika Kakar, रोमिल चौधरी और सृष्टि रोडे पर इस तरह से नाराज होती हैं कि सारे ही घर वाले उनको देख कर हैरान रह जाते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि आज के एपिसोड में ऐसा क्या होने वाला है तो हम आपको बता दें कि कल के एपिसोड में बिग बॉस 12 के निर्माताओं ने शो में फराह खान की एंट्री कर दी है जो घर वालों के साथ एक गेम खेलेंगी। इसी गेम के दौरान रोमिल और सृष्टि को एक टास्क मिलेगा, जिसमें वह दीपिका कक्कड़ को लेकर एक भद्दा मजाक कर डालेंगे।

collage750 1537632486

जब कल का एपिसोड खत्म हो रहा था तो प्रिव्यू वीडियो में दिखाया गया कि रोमिल, दीपिका का मुखौटा लगाई सृष्टि से सइयां और भइया को लेकर कुछ सवाल पूछते हैं, जिस पर सृष्टि जवाब देती हैं कि, ‘सइयां मेरे तन-मन में हैं लेकिन भइया मेरे धन-धन में हैं।’

Dipika Kakar का फुटा रोमिल और सृष्टि पर गुस्सा

cindiafotobb day 62

Dipika Kakar को यह बात बहुत ही बुरी लग जाती है जिसके बाद वह टास्क खत्म होते ही रोमिल पर भड़क उठती हैं। वीडियो में दीपिका का गुस्सा देख इतना तो समझ में आ रहा है कि वह किसी के संभाले नहीं संभाली होंगी। दीपिका रोमिल से कहती नजर आ रही हैं कि, ‘आप होते कौन हैं मुझे लेकर सइयां और भइया का मजाक करने वाले है। मेरे पति मेरे सइयां हैं और श्रीसंथ मेरे भइय़ा हैं।’

अब देखना दिलचस्व रहेगा कि आज के एपिसोड में सृष्टि और दीपिका के गुस्से का सामना कैसे करेंगे? साथ ही इस मजाक में श्रीसंथ को भी जोड़ा गया है, जिस कारण ऐसा हो सकता है कि वो भी रोमिल और सृष्टिï पर नाराज हों।

9fa3424e5256f1102b881928cad64c80

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।