विराट अनुष्का की शादी का वेडिंग वेन्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट अनुष्का की शादी का वेडिंग वेन्यू

NULL

जैसा कि अब सब इस बात को जान ही चुकें हैं कि भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा की शादी की अफवाहें जोरों शोरों से चल रही हैं। अभी तक फैन्स किक्रेट का मैदान हो या फिर कोई पार्टी इवेंट्स पर अनुष्का और विराट को देखने के लिए बेसबरी से इंतजार कर रहें हैं।

 Virat & Anushka

वहीं अब इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते हुए हर कोई देखना चाहता है और साथ कोई व्यक्ति इनकी वेडिंग के वेन्यू की हर एक तस्वीर को देखने के लिए नजरें गड़ाए बैठा है।

Wedding Venu

तो आइए इस चलिए ऐसी अनोखी शादी के शुरू होने से पहले आपको दिखाते हैं वो जगह जहां विराट और अनुष्का लेंगे सात फेरे। बता दें कि विराट अनुष्का इटली में शादी करने वाले हैं मॉर्डल विला के रूप में तैयार हुए इस पुरानी कैसल प्रोपर्टी में अनुष्का विराट के शादी का आयोजन किया गया है।

Wedding Venu

आपको बता दें कि तस्वीर में नजर आ रहे इस विला में गेस्ट के लिए फाइनल किया गया है। अनुष्का और विराट के शादी समारोह के वेडिंग वेन्यू मतलब विला की तरफ जानें के लिए वाइन यार्ड के बीचो बीच रास्ते बने हुए हैं।

Wedding Venu

विराट अनुष्का के मेहमानों की लिस्ट को वाइन यार्ड व्यू के साथ ऑपन डाइनिंग का लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा। इस रॉयल विला के बाहर का आलिशान नजरा जहां पर अनुष्का और विराट रुकने वाले हैं। इस विला में खूबसूरत स्विमिंग पूल भी है।

Wedding Venu

 

वेडिंग प्लानर्स द्वारा इस एडवेंचर को भी शादी के समारोह में भी शामिल करने की उम्मीद है। इस जगह को सबसे अच्छा एडवेंचर माना जाता है। साल की इस सबसे खूबसूरत और बड़ी शादी समारोह के वेन्यू की तरफ जाने के लिए बीच-बीच रास्ते में बहुत खूबसूरत रास्तों का भी नजारा है।

Wedding Venu

जिस जगह समारोह संपन्न होगा वो जगह भी काफी सुंदर है यह वेडिंग वेन्यू का एरियल व्यूइस खास वेडिंग वेन्यू में जिम की सुविधा भी उपलब्ध है।

Wedding Venu

साथ ही इस वेडिंग वेन्यू में जिम से लेकर प्ले ग्राउंड तक सभी चीज इस रेसॉर्ट में सुविधा मौजूद होगी विराट और अनुष्का की शादी में। इस बेहतरीन शादी में गेस्ट्स आउटडोर गेम्स को भी लुत्फ उठा सकते है।

Wedding Venu

तो अब देखना यह और भी ज्यादा दिलचस्प होगा कि इस शाही शादी का मेन्यू भी बेहद जबरदस्त होने वाला है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।