Wedding Saree Outfits: वेडिंग फंक्शन पर दिखेगा रॉयल लुक, बनारसी साड़ियों ये लेकर ये आउटफिट हैं परफेक्ट च्वाइस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Saree Outfits: वेडिंग फंक्शन पर दिखेगा रॉयल लुक, बनारसी साड़ियों ये लेकर ये आउटफिट हैं परफेक्ट च्वाइस

431312708184368499030112782450983468194183722n

दीपिका पादुकोण का रेड कलर भी वेडिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है, इसमें हैवी एंब्रायडरी वर्क लुक को और ज्यादा उभारेगा

43120775718436849912011278772122619912989575n

इस साड़ी के साथ खास बात ये है कि आप हैवी ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं, इस लुक के साथ गोल्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं

441288034183521814700982013366922902193908562n

अगर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल ही रखना चाहती हैं तो फिर अंकिता लोखंडे का ये लुक काफी शानदार ऑप्शन हो सकता है

441038904183521814910982011421867712350310411n

उन्होंने ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी पहनी है, इसके साथ टेंपल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं

458928224184643678530462873672734261915400948n

घर में कोई पूजा हो या फंक्शन, बनारसी साड़ी भी परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन है

459006791184643678650462871075971209308992014n

लुक को थोड़ा ट्विस्ट करना है तो आप भी अक्षरा सिंह की तरह बालों में गजरा लगा सकती हैं

459158609184643678860462871105026001871395668n

इस बनारसी साड़ी लुक में आपका लुक काफी क्लासिक लगेगा

3805285799927816320442776448432293043193842n

वेडिंग फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो आप नोरा फतेही की तरह पिंक बॉर्डर वाली ग्रीन सिल्क साड़ी पहन सकती हैं

3796796737456910639845201900098899006744364n

नोरा के आउटफिट पर गोल्डन एंब्रॉयडरी का काम हुआ है, गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ पिंक बॉर्डर काफी जंच रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।