Wedding Saree Looks: शोभिता धुलिपाला ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी अपनी शादी में पहनी साड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Saree Looks: शोभिता धुलिपाला ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी अपनी शादी में पहनी साड़ी

tO76kl5kNkO1O5sDCXiSoeoBsJwgjPY Imfl6Wc29oFNZm5HuG2KpdNgmS1pmvwxsYfrBukcbNfvHK

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय ने एक्टर अभिषेक बच्चन संग साल 2007 में शादी रचाई थी, अपने इस खास दिन पर ऐश्वर्या ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं

article 2023512417021461334000

उनकी ब्राइडल कांजीवरम साड़ी को मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था, रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की साड़ी की कीमत 75 लाख रुपये थी

4625594511093467625802321484441783511611741n

इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है, एक्ट्रेस ने 2 रीति-रिवाजों से एक्टर रणवीर सिंह संग शादी रचाई थी

4631005220491925320385077303232342034647221n

दीपिका ने कोंकणी वेडिंग सेरेमनी के दौरान लाल रंग की टिशू साड़ी पहनी थी, उनकी इस साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने तैयार किया था.

2788981587120639199220598157657948962494199n 1

आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में लहंगे के बजाए साड़ी को चुना था, एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल डे पर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई ऑफ व्हाइट कलर की ऑरगेंजा साड़ी पहनी थी

2785459038729876807647004383873006673156693n

इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल और एलिगेंट रखा था, साड़ी के साथ आलिया ने ज्वैलरी में चौकर, झुमका और माथा पत्ती के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था

267808406 1030512780847935 5193110824443541890 n

पत्रलेखा ने एक्टर राजकुमार राव संग शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने भी अपनी शादी पर लहंगे को नहीं बल्कि साड़ी को चुना था, उन्होंने अपने स्पेशल डे पर लांल रंग की सब्यासाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी

4673324511942730312804626903481287555203041n

साड़ी के साथ पत्रलेखा ने मैचिंग रेड वील लिया था जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा था, एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ हैंडक्राफ्टेड ज्वैलरी वियर की थी.

1989999515768574799625573534534257725016658n

एक्ट्रेस यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी रचाई है, यामी ने अपने ट्रेडिशनल अंदाज में शादी की थी. अपने स्पेशल डे पर एक्ट्रेस ने रेड साड़ी को चुना था

1960029864816927095575583140306647940743597n

साथ ही यामी ने अपने पहाड़ी ट्रेडिशन के मुताबिक गोल्ड की हैवी नथ भी कैरी की थी जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी.

448824457184451382460103968868374848730269030n

सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ महीने पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज की, एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल डे पर अपनी मां सालों पुरानी आइवरी कलर की साड़ी को चुना, जिसमें चिकनकारी वर्क हुआ था

448889099184451382280103964989245671091208891n

इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ज्वैलरी भी कम रखी थी और गजरे से अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।