Wedding Party Outfit:ट्रेडिशनल से वेस्टर्न तक, वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं नुसरत के ये आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Party Outfit:ट्रेडिशनल से वेस्टर्न तक, वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं नुसरत के ये आउटफिट

44920905910420233873230915018036177327546369n

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते खूब सुर्खियों में रहती हैं, उनका फैशन सेंस कमाल का है.

46223516814124236597149876817492704057711254n

वेस्टर्न से ट्रेडिशनल तक, एक्ट्रेस जो ड्रेस कैरी करती हैं- उनमें ग्लैमरस लुक नजर आता है

4624276758149904139006681987767433885421038n

कुछ यूनिक और फॉर्मल ट्राई करना है, तो आपको नुसरत के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए

4601512714625598867955464911052802872006733n

सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है

4624126318579833997529934401285304787470938n

ये लुक आप किसी भी तरह के ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं

46217222414913779248525353411069117409567489n

आप चाहें, तो आप साड़ी में भी अपना ग्लैम लुक दिखा सकती हैं, प्लेन रेड साड़ी के साथ बोल्ड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके आप बहुत ही कूल और क्लासी दिख सकती हैं

46223516814124236597149876817492704057711254n

इसे आप फेस्टिव से लेकर किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं

46144015115583736382219675518952115638453244n

अगर आप वेस्टर्न आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो नुसरत की ये ब्रालेट स्टाइल ऑरेंज ड्रेस काफी ग्लैमरस लग रही है

46136224615827970292837071832248928725278662n

इसे आप डेली वियर से लेकर स्पेशल वेकेशन पर भी पहन सकती हैं, इस ड्रेस में आपकी हर कोई तारीफ करेगा

45114051316077627397831505676509583725125917n

आपको अपने कलेक्शन में इस तरह का क्लासी ऑफ व्हाइट गोल्डन फ्लोरल प्रिंट लहंगा जरूर शामिल करना चाहिए

45113792614587833681141933335164168909897822n

नुसरत ने वी नेक क्वाटर स्लीव ब्लाउज स्टाइल किया है

45085861814396562434019102392377348285012541n

सके साथ ही, उन्होंने स्टेटमेंट जूलरी कैरी की है, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।