बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते खूब सुर्खियों में रहती हैं, उनका फैशन सेंस कमाल का है.
वेस्टर्न से ट्रेडिशनल तक, एक्ट्रेस जो ड्रेस कैरी करती हैं- उनमें ग्लैमरस लुक नजर आता है
कुछ यूनिक और फॉर्मल ट्राई करना है, तो आपको नुसरत के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है
ये लुक आप किसी भी तरह के ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं
आप चाहें, तो आप साड़ी में भी अपना ग्लैम लुक दिखा सकती हैं, प्लेन रेड साड़ी के साथ बोल्ड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके आप बहुत ही कूल और क्लासी दिख सकती हैं
इसे आप फेस्टिव से लेकर किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं
अगर आप वेस्टर्न आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो नुसरत की ये ब्रालेट स्टाइल ऑरेंज ड्रेस काफी ग्लैमरस लग रही है
इसे आप डेली वियर से लेकर स्पेशल वेकेशन पर भी पहन सकती हैं, इस ड्रेस में आपकी हर कोई तारीफ करेगा
आपको अपने कलेक्शन में इस तरह का क्लासी ऑफ व्हाइट गोल्डन फ्लोरल प्रिंट लहंगा जरूर शामिल करना चाहिए
नुसरत ने वी नेक क्वाटर स्लीव ब्लाउज स्टाइल किया है
सके साथ ही, उन्होंने स्टेटमेंट जूलरी कैरी की है, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही है