Wedding Outfits: लाल, हरा, पीला छोड़िए… इस वेडिंग सीजन पहनें इन रंगों के लहंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Outfits: लाल, हरा, पीला छोड़िए… इस वेडिंग सीजन पहनें इन रंगों के लहंगे

273460880320853759983510876650368802138100n

किसी दोस्त या करीबी की शादी अटेंड करनी है तो एक्ट्रेस निधि शाह की तरह मल्टी कलर लहंगा चुन सकती हैं

2734794306218735289070685502635728422069893n

एक्ट्रेस ने स्काई ब्लू और पिंक कॉम्बिनेशन वाला एंब्रॉयडरी स्ट्रेट लहंगा चुना है, जिसमें साइड स्लिट है

27352589613435836827711926768356306491238301n

एक्ट्रेस से न सिर्फ कलर बल्कि लहंगे के डिजाइन का आइडिया भी ले सकती हैं

4504844589854235863704888830461957730579370n

पेस्टल कलर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं और सेलिब्रिटीज के बीच भी ये ट्रेंड में हैं

451001882780858657528047736924137927114239n

इस वेडिंग सीजन आप भी अपनी वार्डरोब में सारा तेंदुलकर की तरह पिंक कलर को एड कर सकती हैं

4510813154584343535993814042425558477099351n

वेबी पिंक मिरर वर्क लहंगा में सारा बला की खूबसूरत लग रही हैं

469096101184842002470249739112344252724679600n

अवनीत कौर भी हर आउटफिट में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती नजर आती हैं, वेडिंग सीजन के लिए एक्ट्रेस के इस लहंगा लुक से आइडिया लें

469073768184842001300249738515304250577899419n

उन्होंने ऑर्गेंजा सिल्क का आइवरी कलर का लहंगा पहना है, जिसमें रेशम से फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है

429676946184366386700112784260037934135693412n

भारतीय शादियों में आमतौर पर लोग ब्लैक अवॉइड करते हैं, लेकिन आप मेहमान हैं तो दीपिका के लुक से आइडिया ले सकती हैं

429789695184366386880112786193872660347208155n

एक्ट्रेस ने ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना है

429665098184366386970112788250714465814873662n

उन्होंने साथ में मैटेलिक गोल्डन ब्लाउज चुना है और ऑर्गेंजा सिल्क का लाइट वेट दुपट्टा पेयर किया है

464948115184778741890249731646356894244076673n 1

शादी में अगर आप लाइट कलर नहीं पहनना चाहती हैं तो लाल, हरे से हटकर रॉयल ब्लू कलर ट्राई किया जा सकता है

465250569184778742280249731999373911679973982n 1

ये एक ऐसा कलर है जो हर ओकेजन पर बढ़िया लुक देता है, अवनीत कौर के लहंगा लुक से आइडिया लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।