Wedding Outfits 2024: ठंड की शादी में पहनें ऐसे कपड़े, मिलेगा रिच लुक, सर्दी भी नहीं लगेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Outfits 2024: ठंड की शादी में पहनें ऐसे कपड़े, मिलेगा रिच लुक, सर्दी भी नहीं लगेगी

3387028172281853797701875436865238916999545n

सर्दियों में शादी अटेंड करनी है तो आप एंब्रॉयडरी किए गए वेलवेट फैब्रिक के सूट बनवा सकती हैं, क्योंकि ये फैब्रिक काफी भारी होता है, जिससे आपको सर्दी नहीं लगेगी और रॉयल लुक भी मिलेगा

3341959446233067196055736819406698522174854n

इसके लिए पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के इन दो सूट लुक से आइडिया लिया जा सकता है

419257830184085406940524252644673714045929851n

शादी और पार्टी में साड़ियां तो खूब पसंद की ही जाती हैं, लेकिन सर्दी हो तो स्वेटर की वजह से लुक न खराब हो जाए इसको लेकर काफी उलझन हो जाती है

419339183184085407150524257055674668566423754n

ऐसे में माधुरी दीक्षित की तरह आप अपनी साड़ी के साथ मैच करता हुआ लॉन्ग श्रग कैरी करें, इससे स्टाइल भी एड होगा और आपको सर्दी भी नहीं लगेगी

431236974184213339990524259131091059685795066n

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने रेड कलर के क्रॉप टॉप के साथ फ्रिल स्कर्ट और श्रग कैरी किया है

43121059418421334017052425527388122676102863n

इस तरह का को-ऑर्ड सेट सर्दियों में काफी बढ़िया लुक देगा, क्योंकि ये स्टाइलिश तो लगेगा ही साथ ही में फुल स्लीव लॉन्ग श्रग में सर्दी से भी बचाव होगा, आप चाहे तो श्रग के लिए थोड़ा हैवी फैब्रिक चुन सकती हैं

463190511184242792940734736181677526063121561n

सर्दियों की शादी में रिच और कंफर्टेबल लुक पाना है तो हिमांशी खुराना के इस लुक से आइडिया लें

463593941184242793480734739131248378907072865n

एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का फुल स्लीव फ्लोर लेंथ फ्रॉक सूट पहना है, जिसपर मिरर वर्क किया गया है

46321578518424279261073473947019724043535192n

सूट के साथ में शाइनी गोल्डन फैब्रिक का दुपट्टा पेयर किया गया है और मैचिंग मिरर वर्क की लेस से बॉर्डर बना है

46422350688347099665485174647476749620423550n

सर्दियों की शादी में साड़ी पहननी है तो फैब्रिक का खास ध्यान रखें, इस तरह की साड़ी लें जो हैवी फैब्रिक की हो

46406092010942475020981583435966234094569512n

इसके लिए आथिया शेट्टी के इस लुक से आइडिया लें. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी पहनी है, जिसके किनारे लेस से तैयार किए गए हैं

46422485738615496374223186018392882260856050n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।