Wedding Outfits 2024: देवर की शादी में इन एक्ट्रेसेस की तरह पहनें लहंगा, रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Wedding Outfits 2024: देवर की शादी में इन एक्ट्रेसेस की तरह पहनें लहंगा, रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

45186779415276727445228853187350364080417090n 1

आदिति राव हैदरी ने सिल्क में हैवी लहंगा कैरी किया है, शादी के लिए आप भी एक्ट्रेस के इस लहंगा डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं

45143641419155515655388353216118007472875416n 1

साथ ही उन्होंने झुमकी स्टाइल इयररिंग्स वियर किए हैं, मिनिमल मेकअप और बन हेयर स्टाइल से लुक को कंप्लीट किया है

451105100184437405190063304791308397818116117n

जाह्नवी कपूर ने हैवी वर्क गोल्डन लहंगा पहना है, एक्ट्रेस का ये लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है

45061702718443740540006330792260469048257581n

साथ ही हैवी ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है, वेडिंग पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लहंगा डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं

451020166184437405850063302789212106091498962n

इस स्टाइल का लहंगा बहुत यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा

3254545428649329681283142539956474050774032n

शादी के फंक्शन में अगर आप लाइट वेट लहंगे में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मृणाल ठाकुर के इस लहंगा लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

32539701113345210406165636813035582533115500n

उन्हें एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क फुल स्लीव्स और वी नेक ब्लाउज साथ ही सिंपल लहंगा पहना है, हेयर स्टाइल और हैवी इयररिंग्स से लुक को स्टाइलिश बनाया है

45014848018447537346063272759364439413032538n

लहंगा में स्टाइलिश और क्लासी लुक चाहती है तो आप रकुल प्रीत के इस लहंगा डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने हैवी लहंगा कैरी किया है साथ ही ब्लाउज का डिजाइन बहुत ही शानदार लग रहा है

449788723184475373910632726876112176299148404n

चोकर स्टाइल नेकलेस, मिनिमल मेकअप और पोनीटेल हेयर स्टाइल से लुक को कंप्लीट किया है

422899994184128897520174484485262701041336353n

श्रद्धा आर्या ने हैवी वर्क लहंगा कैरी किया है. साथ ही उन्होंने सिंपल ब्लाउज पहना है और हैवी ज्वेलरी कैरी की है

421377109184119932140174481161588444596925334n

आप भी देवर की शादी में स्टाइलिश नजर आने के लिए एक्ट्रेस के इस लहंगा लुक से आइडिया ले सकती हैं, हैवी एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा ट्रेंड में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।